औरंगाबाद: बकाया पैसा को लेकर हुए विवाद में ममेरे देवर ने भाभी की धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने हमला करने के बाद पीड़िता की जमकर पिटाई करते हुए जान से मारने की कोशिश की. घटना जम्होर थाना क्षेत्र के सरसौली गांव की है. जख्मी महिला के पति कृष्णा राम ने बताया कि वह रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी : लॉकडाउन का पालन करवाने गयी पुलिस पर हमला, ग्रामीणों ने बनाया बंधक
पैसा मांगने पर पीटा
और वो कई सालों से अपने परिवार के साथ सरसौली मे गांव में रहकर ट्रैक पर मजदूरी करता था. उसने बताया कि वह अपने ममेरे भाई उमेश राम की बेटी की शादी में 50 हजार रुपए कर्ज के रूप में दिया था. जब कृष्णा राम की पत्नी वैजन्ती ने अपने ममेरे देवर उमेश राम से पैसा की मांग की तो उसने पैसा देने के बजाए झगड़ा शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- DMCH पर चिदंबरम का नीतीश कुमार पर हमला- कभी दरभंगा गए भी हैं क्या ?
जांच में जुटी पुलिस
इसी क्रम में वैजन्ती देवी के शरीर के ऊपर तलवार व तेज हथियार से कई जगह प्रहार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. आनन फानन में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया है. इधर जम्होर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभुनाथ कुमार ने बताया कि उक्त महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.