ETV Bharat / state

आयोग की कवायद : महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर बनाए गए सखी मतदान केंद्र - वोट फॉर इंडिया

चुनाव आयोग ने महिला मतदान केंद्र बनाया है जिसे सखी मतदान केंद्र भी कहा जा रहा है. यहां पुरुष मतदाता भी मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं को किसी प्रकार की रोक नहीं है.

महिला मतदान केंद्र पर मौजूद ईटीवी संवाददाता
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 11:58 AM IST

औरंगाबाद: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदाताओं को मतदान के प्रति उत्साह जगाने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार नया प्रयोग किया है. प्रयोग के तौर पर प्रति विधानसभा 22 बूथों को सखी भूत के रूप में डेवलप किया गया है. इन बूथों पर चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिलाएं हैं.
बता दें कि चुनाव आयोग ने महिलाओं में चुनाव के प्रति उत्साह जगाने के लिए पहली बार इस तरह का कुछ किया है. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आगे से इसे 50% के आधार पर लागू किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने महिला मतदान केंद्र बनाया है जिसे सखी मतदान केंद्र भी कहा जा रहा है. इसे गुलाबी रंग से सजाया गया है. गुलाबी डेकोरेशन में यहां तैनात सभी कर्मी भी महिलाएं हैं. हालांकि यहां पुरुष मतदाता भी मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं को किसी प्रकार की रोक नहीं है.
ज्ञात हो कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए तैयार सखी मतदान केंद्र फिलहाल प्रति विधानसभा दो रखा गया है जो कि प्रयोग के तौर पर है.

महिला मतदान केंद्र

तैनात है घुड़सवार पुलिस
जिले में मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए घुड़सवार पुलिस को भी तैनात किया गया है. घुड़सवार पुलिस भी जगह-जगह शहर में गश्ती कर रहे हैं. संवेदनशील बूथों पर भी घुड़सवार पुलिस को लगाया गया है.

डेढ़ दर्जन बूथों पर बदले गए ईवीएम
लोगों की शिकायत पर लगभग डेढ़ दर्जन बूथों पर ईवीएम को बदल दिया गया है. जिसमें रफीगंज के बूथ संख्या 3, 177, 87, 281, 286 और 45 हैं.
औरंगाबाद के 37, 96, 266, 15, 217 और 246 बूथ और वहीं कुटुंबा के 89, 236, 144 और 46 बूथ संख्या पर ईवीएम को बदला गया है.

औरंगाबाद: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदाताओं को मतदान के प्रति उत्साह जगाने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार नया प्रयोग किया है. प्रयोग के तौर पर प्रति विधानसभा 22 बूथों को सखी भूत के रूप में डेवलप किया गया है. इन बूथों पर चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिलाएं हैं.
बता दें कि चुनाव आयोग ने महिलाओं में चुनाव के प्रति उत्साह जगाने के लिए पहली बार इस तरह का कुछ किया है. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आगे से इसे 50% के आधार पर लागू किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने महिला मतदान केंद्र बनाया है जिसे सखी मतदान केंद्र भी कहा जा रहा है. इसे गुलाबी रंग से सजाया गया है. गुलाबी डेकोरेशन में यहां तैनात सभी कर्मी भी महिलाएं हैं. हालांकि यहां पुरुष मतदाता भी मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं को किसी प्रकार की रोक नहीं है.
ज्ञात हो कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए तैयार सखी मतदान केंद्र फिलहाल प्रति विधानसभा दो रखा गया है जो कि प्रयोग के तौर पर है.

महिला मतदान केंद्र

तैनात है घुड़सवार पुलिस
जिले में मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए घुड़सवार पुलिस को भी तैनात किया गया है. घुड़सवार पुलिस भी जगह-जगह शहर में गश्ती कर रहे हैं. संवेदनशील बूथों पर भी घुड़सवार पुलिस को लगाया गया है.

डेढ़ दर्जन बूथों पर बदले गए ईवीएम
लोगों की शिकायत पर लगभग डेढ़ दर्जन बूथों पर ईवीएम को बदल दिया गया है. जिसमें रफीगंज के बूथ संख्या 3, 177, 87, 281, 286 और 45 हैं.
औरंगाबाद के 37, 96, 266, 15, 217 और 246 बूथ और वहीं कुटुंबा के 89, 236, 144 और 46 बूथ संख्या पर ईवीएम को बदला गया है.

Intro:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_SAKHI_BUTH_AURANGABAD_PKG
औरंगाबाद- औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी है मतदाताओं को मतदान के प्रति उत्साह जगाने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार नया प्रयोग किया है प्रयोग के तौर पर प्रति विधानसभा 22 बूथों को सखी भूत के रूप में डेवलप किया है जहां सारे कर्मचारी महिला होंगे चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक सभी के सभी महिलाएं हैं।


Body:
चुनाव आयोग ने महिलाओं में चुनाव के प्रति उत्साह जगाने के लिए एक नया प्रयोग किया है । अगर यह प्रयोग सफल होगा तो आगे से इसे 50% के आधार पर लागू किया जाएगा। चुनाव आयोग ने सखी मतदान केंद्र बनाया है , जहां पूरा गुलाबी डेकोरेशन किया गया है। गुलाबी डेकोरेशन में यहां तैनात सभी कर्मी भी महिला हैं। चाहे सुरक्षाकर्मी हो या मतदान कर्मी या पीठासीन पदाधिकारी सभी की सभी महिलाएं हैं। हालांकि यहां पुरुष मतदाता भी मतदान कर रहे हैं। मतदाताओं को किसी प्रकार की रोक नहीं है।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए तैयार सखी मतदान केंद्र फिलहाल प्रति विधानसभा दो रखा गया है जो कि प्रयोग के तौर पर है।
तैनात है घुड़सवार पुलिस
जिले में मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए घुड़सवार पुलिस को भी तैनात किया गया है । घुड़सवार पुलिस शहर में गश्त कर रहे हैं। संवेदनशील बूथों पर घुड़सवार पुलिस को लगाया गया है।

डेढ़ दर्जन बूथों पर बदले गए ईवीएम
लोगों की शिकायत पर लगभग डेढ़ दर्जन बूथों पर ईवीएम को बदल दिया गया है । जिसमें रफीगंज के बूथ संख्या 3, 177, 87, 281, 286 और 45
औरंगाबाद के 37, 96, 266, 15, 217 और 246।
कुटुंबा के 89, 236, 144 और 46 बूथ संख्या पर ईवीएम को बदला गया है।


Conclusion:visual-1
फ़ोटो-1,2,3
byte- रामपुकार मिश्र, फ़्लाइंग मजिस्ट्रेट,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.