औरंगाबाद: जिले के देव थाना क्षेत्र के मस्जिद रोड में रहने वाले एक गरीब परिवार के आशियाने पर कुछ दबंगों ने लंबे समय से कब्जा जमा रखा था. जिस पर सीओ ने कार्रवाई करते हुए मकान के असली हकदार मोहम्मद मुमताज अली को उसकी चाबी सौंप दी.
प्रशासन के साथ पूरी पुलिस बल थी मौजूद
हाई कोर्ट के आदेश पर सीओ बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ देव थाना क्षेत्र के मस्जिद रोड स्थित उस मकान पर पहुंचे और अवैध तरीके से कब्जा जमाए लोगों को तत्काल मकान खाली करने को कहा. जिसको लेकर श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सुधीर कुमार को डिप्टी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. डिप्टी मजिस्ट्रेट ने अंचल अधिकारी अरुण कुमार गुप्ता और थानाध्यक्ष शेखर सौरभ के अलावा एसआई कमलेश सिंह, एएसआई दिनेश मंडल, एएसआई हलधर यादव, सीआई विनोद कुमार और कर्मचारी रविंद्र सिंह के साथ अवैध कब्जे को हटाया.
कब्जाधारियों ने किया रोना-धोना शुरू
पुलिस प्रशासन के कब्जा हटाने के साथ ही कब्जाधारियों ने रोना-धोना शुरू कर दिया. बता दें कि मोहम्मद मुमताज अली के मकान पर मोहम्मद हबीब ने अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था. जिसमें संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने का आदेश मिला हुआ था. इसी आलोक में अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने मोहम्मद हबीब को अतिक्रमण हटाने की सूचना पहले दे दी थी. बावजूद इसके वे मकान पर काबिज थे. जिसके चलते अंचलाधिकारी को पुलिस बल के साथ इसके लिए बाध्य होना पड़ा.