ETV Bharat / state

औरंगाबाद में आज CM नीतीश का समाज सुधार अभियान यात्रा, जीविका दीदी के द्वारा बनाए गए स्टॉल का करेंगे निरीक्षण - बिहार न्यूज

समाज सुधार अभियान यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार आज औरंगाबाद में (CM Nitish will reach Aurangabad) योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वे पांच जिलों के डीएम और एसपी के साथ योजना भवन में समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान पांचों जिलों के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Abhiyan
CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Abhiyan
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:16 AM IST

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान यात्रा (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Abhiyan In Aurangabad) के क्रम में आज औरंगाबाद पहुंचेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. औरंगाबाद पुलिस लाइन में 11 बजे कार्यक्रम शुरु हो जाएगा. पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा (Former CM Satyendra Narayan Sinha) के मूर्ति का अनावरण करेंगे. इस दौरान वे मुख्य रूप से शराबबंदी कानून की समीक्षा के साथ-साथ विकास योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. साथ ही वे जीविका दीदियों से भी संवाद कर योजनाओं की फीडबैक लेंगे और जिलों के प्रभारी मंत्री, डीएम, एसपी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें - कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

बता दें कि सीएम का ये कार्यक्रम पहले गया में होने वाला था, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गया में आयोजित होने वाले समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. अब गया की जगह औरंगाबाद में ये कार्यक्रम हो रहा है. कार्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से लेटर जारी कर यह जानकारी दी गई थी.

देखें वीडियो

आज समाज सुधार अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद (CM Nitish in Aurangabad on Samaj Sudhar Abhiyan) पहुंचने वाले हैं. यहां सीएम नीतीश पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंहा की मूर्ति का अनावरण करेंगे, इसके बाद पुलिस लाइन में जीविका दीदी संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री पुलिस लाइन के मैदान में जीविका दीदी के द्वारा बनाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदी से संवाद करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान कोरोना की वजह से किसी जनप्रतिनिधि, नेता गुलदस्ता नहीं लेंगे. मद्य निषेध अपर सचिव केके पाठक, गृह विभाग अपर सचिव चैतन्य प्रसाद, डीजीपी एसके सिंघल, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, प्रभारी मंत्री खान एवं भूतत्व मंत्री इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पुलिस लाइन में कार्यक्रम के बाद सीएम सर्किट हाउस भोजन करेंगे. इसके बाद वे पांच जिलों के डीएम और एसपी के साथ योजना भवन में समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान पांचों जिलों के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से सीएम नीतीश कुमार पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ, एसटीएफ, जिला पुलिस और अतिरिक्त महिला बटालियन को पुलिस लाइन के मैदान में लगाया जाएगा. सुरक्षा को लेकर फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. नक्सल क्षेत्र होने के कारण सीएम की सुरक्षा में सीआरपीएफ, एसटीएफ, बम निरोधक दस्ता, जिला पुलिस और पुलिस मुख्यालय से स्पेशल महिला कमांडो को लगाया जा रहा है.

बता दें कि 22 दिसंबर से मुख्यमंत्री ने समाज सुधार अभियान यात्रा की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री पूर्ण नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति के लिए यह अभियान चला रहे हैं, जो 15 जनवरी तक चलेगा. मुख्यमंत्री की यात्रा में सभी आला अधिकारी के साथ जिले के प्रभारी मंत्री और सभी जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अबतक समाज सुधार अभियान के तहत मोतिहारी, गोपालगंज, सासाराम, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में जीविका दीदीयों को संबोधित कर चुके हैं. अब चार जनवरी को औरंगाबाद में सीएम का कार्यक्रम है और 6 जनवरी को बेगूसराय में सीएम सभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में खादी मेला सह प्रदर्शनी, डिप्टी सीएम व उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान यात्रा (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Abhiyan In Aurangabad) के क्रम में आज औरंगाबाद पहुंचेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. औरंगाबाद पुलिस लाइन में 11 बजे कार्यक्रम शुरु हो जाएगा. पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा (Former CM Satyendra Narayan Sinha) के मूर्ति का अनावरण करेंगे. इस दौरान वे मुख्य रूप से शराबबंदी कानून की समीक्षा के साथ-साथ विकास योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. साथ ही वे जीविका दीदियों से भी संवाद कर योजनाओं की फीडबैक लेंगे और जिलों के प्रभारी मंत्री, डीएम, एसपी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें - कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

बता दें कि सीएम का ये कार्यक्रम पहले गया में होने वाला था, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गया में आयोजित होने वाले समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. अब गया की जगह औरंगाबाद में ये कार्यक्रम हो रहा है. कार्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से लेटर जारी कर यह जानकारी दी गई थी.

देखें वीडियो

आज समाज सुधार अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद (CM Nitish in Aurangabad on Samaj Sudhar Abhiyan) पहुंचने वाले हैं. यहां सीएम नीतीश पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंहा की मूर्ति का अनावरण करेंगे, इसके बाद पुलिस लाइन में जीविका दीदी संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री पुलिस लाइन के मैदान में जीविका दीदी के द्वारा बनाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदी से संवाद करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान कोरोना की वजह से किसी जनप्रतिनिधि, नेता गुलदस्ता नहीं लेंगे. मद्य निषेध अपर सचिव केके पाठक, गृह विभाग अपर सचिव चैतन्य प्रसाद, डीजीपी एसके सिंघल, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, प्रभारी मंत्री खान एवं भूतत्व मंत्री इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पुलिस लाइन में कार्यक्रम के बाद सीएम सर्किट हाउस भोजन करेंगे. इसके बाद वे पांच जिलों के डीएम और एसपी के साथ योजना भवन में समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान पांचों जिलों के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से सीएम नीतीश कुमार पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ, एसटीएफ, जिला पुलिस और अतिरिक्त महिला बटालियन को पुलिस लाइन के मैदान में लगाया जाएगा. सुरक्षा को लेकर फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. नक्सल क्षेत्र होने के कारण सीएम की सुरक्षा में सीआरपीएफ, एसटीएफ, बम निरोधक दस्ता, जिला पुलिस और पुलिस मुख्यालय से स्पेशल महिला कमांडो को लगाया जा रहा है.

बता दें कि 22 दिसंबर से मुख्यमंत्री ने समाज सुधार अभियान यात्रा की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री पूर्ण नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति के लिए यह अभियान चला रहे हैं, जो 15 जनवरी तक चलेगा. मुख्यमंत्री की यात्रा में सभी आला अधिकारी के साथ जिले के प्रभारी मंत्री और सभी जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अबतक समाज सुधार अभियान के तहत मोतिहारी, गोपालगंज, सासाराम, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में जीविका दीदीयों को संबोधित कर चुके हैं. अब चार जनवरी को औरंगाबाद में सीएम का कार्यक्रम है और 6 जनवरी को बेगूसराय में सीएम सभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में खादी मेला सह प्रदर्शनी, डिप्टी सीएम व उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.