औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) समाज सुधार यात्रा (Social Reform Journey in Aurangabad) के पहले औरंगाबाद एसपी एक्शन में हैं. 11 थाना अध्यक्षों को बदल दिया गया है. दो थाना अध्यक्षों लाइन हाजिर किया गया है. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री समाज सुधार यात्रा के तहत 4 जनवरी 2022 को औरंगाबाद पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- मांझी ने राम के बाद कृष्ण के अस्तित्व को भी नकारा, BJP ने दी ये नसीहत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, अरवल में समीक्षा बैठक करेंगे. प्रणव कुमार को फेसर थाना अध्यक्ष, नगर थाना सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिवारी को उपहारा थानाअध्यक्ष, टंडवा थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार को नरारीकला खुर्द, नगर थाना कार्यरत रंजीत कुमार सिंह टंडवा थाना अध्यक्ष, सलैया थाना अध्यक्ष कमलेश पासवान को नगर थाना, सब इंस्पेक्टर, नरारी खुर्द थाना अध्यक्ष अजय शंकर सलैया थानाअध्यक्ष, रफीगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को नगर थाना सब इंस्पेक्टर, सिमरा थाना अध्यक्ष राम इकबाल यादव को रफीगंज थाना अध्यक्ष, एनटीपीसी खैरा संजय कुमार थाना अध्यक्ष को सिमरा थाना का कमान मिला है.
जिला सूचना इकाई कार्यरत गुलफान अली एनटीपीसी खैरा थाना अध्यक्ष, फिरसर थाना अध्यक्ष संतोष ठाकुर को खुदवां थानाध्यक्ष, उपहारा थानाअध्यक्ष रामराज सिंह, खुदवां थानाअध्यक्ष अश्वनी कुमार सिन्हा को कार्य में प्रदर्शन खराब रहने के कारण दोनों को लाइन हाजिर भेज दिया गया.
'11 थानाअध्यक्षों का अवधि पूर्ण हो चुका था. दो को प्रशासनिक कारण फेरबदल कर दिया गया है. अपराध पर अंकुश लगाने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. पूर्ण शराबबंदी एवं नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.' - कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी
ये भी पढ़ें- बिहार में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी
ये भी पढ़ें- वैशाली से दो नियोजित शिक्षक गिरफ्तार, फर्जी डॉक्यूमेंट से कर रहे थे नौकरी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP