ETV Bharat / state

औरंगाबाद में सीएम नीतीश ने दे दिया संकेत, बिहार में लग सकता है लॉकडाउन!

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या (number of corona infected in bihar) में अचानक हुई अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर राज्य सरकार काफी चिंतित है. सरकार की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. इसी बीच औरंगाबाद में मुख्यमंत्री ने अप्रत्यक्ष तौर इशारा कर दिया कि बिहार में लॉकडाउन लागू हो सकता है.

Nitish
Nitish
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 6:36 PM IST

औरंगाबाद: बिहार कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. संक्रमितों की संख्या में इजाफा को देखते हुए राज्य तैयारियों में जुट गयी है. इसी बीच इस परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार की एक अहम बैठक शाम सात बजे होनी है. उससे पहले समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) के तहत औरंगाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) संकेत दे दिया कि संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए सरकार कुछ कड़े कदम उठा सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री इसका उल्लेख तो नहीं किया लेकिन समझा जा रहा है कि बिहार लॉकडाउन (lockdown in Bihar) का विकल्प भी चुन सकती है. बुधवार को बड़ी घोषणा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने झारखंड को बताया गड़बड़ी का केंद्र, कहा- वहां भी लागू हो शराबबंदी

औरंगाबाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण का मामला दुनिया भर में बढ़ा है. देश भर में बढ़ा है. अपने राज्य में भी बढ़ रहा है. सबसे अधिक पटना में बढ़ रहा है. दूसरे नबंर गया है. धीरे-धीरे सब जगह से पॉजिटिव की खबरें आ रही हैं. सीएम ने जांच और बढ़ाने की बात कही. साथ लोगों से हमें सजग रहने और सलाह का पालन करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि हमने दिन में ही अधिकारियों को कहा है कि एक-एक चीज की रिपोर्ट लिजिए और क्या-क्या इसकी संभावना है. आज पटना लौटने के बाद शाम 7 बजे सभी उन रिपोर्ट्स को बातचीत करेंगे कि क्या करना है. कल अंतिम रूप से निर्णय लेकर ऐलान करेंगे कि आगे फिर कुछ रुकावट करनी है.

देखें वीडियो

यहां पुलिस लाइन में समाज सुधार अभियान सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जहां पहले पूरे राज्य में हो रहे कोविड-19 जांच में पॉजिटिव के मामले शून्य आ रहे थे लेकिन ओमिक्रोन की धमक के बाद जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. अब प्रतिदिन 1.5 से 2 लाख जांच हो रही है. जांच में कोरोना पॉजिटिव आने की संख्या अचानक बढ़ गई है.

सोमवार को जनता दरबार में आए 188 लोगो की जांच हुई. इसमे पांच कोरोना पॉजिटिव निकले. सुरक्षा कर्मियों की जांच हुई तो उनमें 10 पॉजिटिव निकले. जनता दरबार में आने वालों के लिए भोजन बनाने वाले रसोइयों में पांच पॉजिटिव निकले. औरंगाबाद से वापस लौटते ही हमने आज ही शाम 7 बजे एक आवश्यक बैठक बुलाई है. बैठक में सारे जगहों की रिपोर्ट ली जाएंगी. स्थिति की गंभीरता पर विचार होगा. कोरोना जानलेवा न हो जाए, इसके लिए प्रभावी कदम उठाने पर विचार करेंगे. क्या करना है और क्या नहीं करना है, इस पर अंतिम निर्णय लेंगे. कल निर्णयों और कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के तौर तरीकों की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में सीएम नीतीश ने पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा का किया अनावरण

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

औरंगाबाद: बिहार कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. संक्रमितों की संख्या में इजाफा को देखते हुए राज्य तैयारियों में जुट गयी है. इसी बीच इस परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार की एक अहम बैठक शाम सात बजे होनी है. उससे पहले समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) के तहत औरंगाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) संकेत दे दिया कि संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए सरकार कुछ कड़े कदम उठा सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री इसका उल्लेख तो नहीं किया लेकिन समझा जा रहा है कि बिहार लॉकडाउन (lockdown in Bihar) का विकल्प भी चुन सकती है. बुधवार को बड़ी घोषणा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने झारखंड को बताया गड़बड़ी का केंद्र, कहा- वहां भी लागू हो शराबबंदी

औरंगाबाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण का मामला दुनिया भर में बढ़ा है. देश भर में बढ़ा है. अपने राज्य में भी बढ़ रहा है. सबसे अधिक पटना में बढ़ रहा है. दूसरे नबंर गया है. धीरे-धीरे सब जगह से पॉजिटिव की खबरें आ रही हैं. सीएम ने जांच और बढ़ाने की बात कही. साथ लोगों से हमें सजग रहने और सलाह का पालन करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि हमने दिन में ही अधिकारियों को कहा है कि एक-एक चीज की रिपोर्ट लिजिए और क्या-क्या इसकी संभावना है. आज पटना लौटने के बाद शाम 7 बजे सभी उन रिपोर्ट्स को बातचीत करेंगे कि क्या करना है. कल अंतिम रूप से निर्णय लेकर ऐलान करेंगे कि आगे फिर कुछ रुकावट करनी है.

देखें वीडियो

यहां पुलिस लाइन में समाज सुधार अभियान सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जहां पहले पूरे राज्य में हो रहे कोविड-19 जांच में पॉजिटिव के मामले शून्य आ रहे थे लेकिन ओमिक्रोन की धमक के बाद जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. अब प्रतिदिन 1.5 से 2 लाख जांच हो रही है. जांच में कोरोना पॉजिटिव आने की संख्या अचानक बढ़ गई है.

सोमवार को जनता दरबार में आए 188 लोगो की जांच हुई. इसमे पांच कोरोना पॉजिटिव निकले. सुरक्षा कर्मियों की जांच हुई तो उनमें 10 पॉजिटिव निकले. जनता दरबार में आने वालों के लिए भोजन बनाने वाले रसोइयों में पांच पॉजिटिव निकले. औरंगाबाद से वापस लौटते ही हमने आज ही शाम 7 बजे एक आवश्यक बैठक बुलाई है. बैठक में सारे जगहों की रिपोर्ट ली जाएंगी. स्थिति की गंभीरता पर विचार होगा. कोरोना जानलेवा न हो जाए, इसके लिए प्रभावी कदम उठाने पर विचार करेंगे. क्या करना है और क्या नहीं करना है, इस पर अंतिम निर्णय लेंगे. कल निर्णयों और कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के तौर तरीकों की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में सीएम नीतीश ने पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा का किया अनावरण

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.