औरंगाबाद: जिले में लू लगने से मौत का सिलसिला लगातार जारी है. सिविल सर्जन ने अभी तक कुल 34 लोगों के मौत की पुष्टि की है. वहीं, सदर अस्पताल में लगभग 30 मरीज भर्ती हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधा को और बेहतर करने के लिए सभी डॉक्टर जुट गए हैं. तेज बुखार की शिकायत लेकर आए मरीजों को सदर अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया जा रहा है. फिलहाल लगभग 30 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जिसमें चिकित्सकों के मुताबिक 10 की हालत गंभीर बनी हुई है.
सिविल सर्जन ने की पुष्टि
सिविल सर्जन डॉ.सुरेंद्र ने मरने वालों की संख्या 30 से अधिक होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा है कि मृतकों में 8 ऐसे मरीज थे जिनकी सदर अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी. ऐसे में अगर बाहरी चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो स्थिति और भी खराब हो सकती है.