ETV Bharat / state

चंद्रभूषण वर्मा का बागी तेवर, कहा- पैसे लेकर टिकट बेच रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा - चंद्रभूषण वर्मा

रालोसपा में सब कुछ ठिक नहीं चल रहा है. कई नेताओं ने पहले ही पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इसके बाद अब चंद्रभूषण वर्मा ने भी अपने बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है.

चंद्रभूषण वर्मा, रालोसपा
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 5:28 PM IST

औरंगाबाद: ओबरा विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा नेता चंद्रभूषण वर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को 24 घंटे के अंदर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से किसी कार्यकर्ता को टिकट देना होगा, अन्यथा वो हार के लिए तैयार रहें.

नाराज सांसद और विधायक छोड़ रहे पार्टी

दरअसल, जब से उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए छोड़ी है तभी से उनके अपने ही नाराज हो गए हैं. पहले दो विधायक और दो अन्य सांसद नाराज हुए और सब ने अपनी अलग राह पकड़ ली है. अब उसके बाद पार्टी के कद्दावर नेता नागमणि और भगवान कुशवाहा ने भी रालोसपा का साथ छोड़ दिया है. साथ छोड़ने का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा भी उपेंद्र कुशवाहा का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं.

चंद्रभूषण वर्मा, रालोसपा

भाजपा में शामिल हुए रिंकू सोनी

इधर, जब से लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई है तब से उपेंद्र कुशवाहा के निजी लोगों का भी पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. डेहरी विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर 2015 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले और बहुत कम मतों से हारने वाले रिंकू सोनी भी पार्टी छोड़कर भाजपा में जा चुके हैं.

पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप

इसके बाद अब चंद्रभूषण वर्मा भी बागी हो गए हैं. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा समर्पित कार्यकर्ताओं को ठिकाने लगा रहे हैं, उन्हें दरकिनार कर रहे हैं और बाहर के लोगों को टिकट दे रहे हैं. यही कारण है कि बाहरी लोगों का पार्टी में बोलबाला बढ़ गया है.

उपेंद्र कुशवाहा दो सीटों पर लड़ रहे चुनाव

उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के दो सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले की आलोचना की और कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उन्हें चुनाव लड़ने का भरोसा दिया था और अब चुनाव लड़ाने की बारी आई तो वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं. चंद्रभूषण वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि उपेंद्र कुशवाहा दो सीटों पर चुनाव लड़ कर कार्यकर्ताओं के मनोबल को छोटा कर रहे हैं और पार्टी का दायरा सीमित कर रहे हैं.

आकाश प्रसाद सिंह को टिकट देने से नाराज

चन्द्रभूषण वर्मा ने मोतिहारी से कांग्रेसी नेता अखिलेश सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह को टिकट देने पर भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह पार्टी में पैराशूट से लाकर प्रत्याशी दिया जाएगा तो कोई भी कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा के साथ नहीं रह पाएगा.

बता दें कि चंद्र भूषण वर्मा काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद जिले के ओबरा दाउदनगर विधानसभा क्षेत्र से बहुत ही कम मतों से चुनाव हारे थे. काराकाट लोकसभा में रोहतास जिला के डेहरी और औरंगाबाद जिले के ओबरा दोनों विधानसभा सीटों पर रालोसपा उम्मीदवार दिए थे. डेहरी के उम्मीदवार रिंकू सोनी तो पहले ही रालोसपा छोड़ चुके हैं और ओबरा के उम्मीदवार चंद्र भूषण वर्मा थे 24 घंटे का अल्टीमेटम उपेंद्र कुशवाहा को दे दिए हैं.

औरंगाबाद: ओबरा विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा नेता चंद्रभूषण वर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को 24 घंटे के अंदर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से किसी कार्यकर्ता को टिकट देना होगा, अन्यथा वो हार के लिए तैयार रहें.

नाराज सांसद और विधायक छोड़ रहे पार्टी

दरअसल, जब से उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए छोड़ी है तभी से उनके अपने ही नाराज हो गए हैं. पहले दो विधायक और दो अन्य सांसद नाराज हुए और सब ने अपनी अलग राह पकड़ ली है. अब उसके बाद पार्टी के कद्दावर नेता नागमणि और भगवान कुशवाहा ने भी रालोसपा का साथ छोड़ दिया है. साथ छोड़ने का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा भी उपेंद्र कुशवाहा का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं.

चंद्रभूषण वर्मा, रालोसपा

भाजपा में शामिल हुए रिंकू सोनी

इधर, जब से लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई है तब से उपेंद्र कुशवाहा के निजी लोगों का भी पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. डेहरी विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर 2015 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले और बहुत कम मतों से हारने वाले रिंकू सोनी भी पार्टी छोड़कर भाजपा में जा चुके हैं.

पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप

इसके बाद अब चंद्रभूषण वर्मा भी बागी हो गए हैं. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा समर्पित कार्यकर्ताओं को ठिकाने लगा रहे हैं, उन्हें दरकिनार कर रहे हैं और बाहर के लोगों को टिकट दे रहे हैं. यही कारण है कि बाहरी लोगों का पार्टी में बोलबाला बढ़ गया है.

उपेंद्र कुशवाहा दो सीटों पर लड़ रहे चुनाव

उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के दो सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले की आलोचना की और कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उन्हें चुनाव लड़ने का भरोसा दिया था और अब चुनाव लड़ाने की बारी आई तो वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं. चंद्रभूषण वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि उपेंद्र कुशवाहा दो सीटों पर चुनाव लड़ कर कार्यकर्ताओं के मनोबल को छोटा कर रहे हैं और पार्टी का दायरा सीमित कर रहे हैं.

आकाश प्रसाद सिंह को टिकट देने से नाराज

चन्द्रभूषण वर्मा ने मोतिहारी से कांग्रेसी नेता अखिलेश सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह को टिकट देने पर भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह पार्टी में पैराशूट से लाकर प्रत्याशी दिया जाएगा तो कोई भी कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा के साथ नहीं रह पाएगा.

बता दें कि चंद्र भूषण वर्मा काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद जिले के ओबरा दाउदनगर विधानसभा क्षेत्र से बहुत ही कम मतों से चुनाव हारे थे. काराकाट लोकसभा में रोहतास जिला के डेहरी और औरंगाबाद जिले के ओबरा दोनों विधानसभा सीटों पर रालोसपा उम्मीदवार दिए थे. डेहरी के उम्मीदवार रिंकू सोनी तो पहले ही रालोसपा छोड़ चुके हैं और ओबरा के उम्मीदवार चंद्र भूषण वर्मा थे 24 घंटे का अल्टीमेटम उपेंद्र कुशवाहा को दे दिए हैं.

Intro:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_CHANDRABHUSHSN_VERMA_VIDROH_PKG

औरंगाबाद- रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा अपने ही लोगों के वार से परेशान हो चुके हैं । रालोसपा के अपने ही नेता पिछले कई महीनों से लगातार उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साध रहे थे और एक एक करके पार्टी छोड़कर जा रहे थे। इसी कड़ी में ओबरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी और रालोसपा नेता चंद्रभूषण वर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। चन्द्रभूषण संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप उपेंद्र कुशवाहा पर लगाया है। उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को 24 घंटे के अंदर काराकाट लोकसभा क्षेत्र को क्षेत्र से किसी कार्यकर्ता को टिकट देने अन्यथा हार के लिए तैयार रहने को कहा है।


Body:जब से उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए छोड़ी है तभी से उनके अपने ही नाराज हो गए हैं। पहले दोनों विधायक और दो अन्य सांसद नाराज हुए और सब ने अपने अलग राह पकड़ी। अब उसके बाद पार्टी के कद्दावर नेता नागमणि और श्री भगवान कुशवाहा भी रालोसपा का साथ छोड़ दिए । साथ छोड़ने का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा भी उपेंद्र कुशवाहा का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए।
इधर जब से लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई है तब से उपेंद्र कुशवाहा के निजी लोगों का भी पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है । डेहरी विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर 2015 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले और बहुत कम मतों से हारने वाले रिंकू सोनी भी पार्टी छोड़कर भाजपा में जा चुके हैं।
ताजा मामला ओबरा विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा के प्रत्याशी रहे और 2015 के विधानसभा चुनाव में द्वितीय स्थान पर रहने वाले चंद्रभूषण वर्मा का है । चंद्रभूषण वर्मा पार्टी में भी अहम ओहदे पर हैं लेकिन वे भी आजकल बागी हो गए हैं । उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा समर्पित कार्यकर्ताओं को ठिकाने लगा रहे हैं, उन्हें दरकिनार कर रहे हैं और बाहर के लोगों को टिकट दे रहे हैं। बाहरी लोगों का पार्टी में बोलबाला बढ़ गया है।

उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के 2 सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले की आलोचना की और कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उन्हें चुनाव लड़ने का भरोसा दिया था और अब चुनाव लड़ाने की बारी आई तो वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं । चंद्रभूषण वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि उपेंद्र कुशवाहा दो सीटों पर चुनाव लड़ कर कार्यकर्ताओं के मनोबल को छोटा कर रहे हैं और पार्टी का दायरा सीमित कर रहे हैं ।
चन्द्रभूषण वर्मा मोतिहारी से कांग्रेसी नेता अखिलेश सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह को टिकट देने पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर इसी तरह पार्टी में पैराशूट से लाकर प्रत्याशी दिया जाएगा तो कोई भी कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा के साथ नहीं रह पाएगा।
ज्ञात हो कि चंद्र भूषण वर्मा काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद जिले के ओबरा दाउदनगर विधानसभा क्षेत्र से बहुत ही कम मतों से चुनाव हारे थे । काराकाट लोकसभा में रोहतास जिला के डेहरी और औरंगाबाद जिले के ओबरा दोनों विधानसभा सीटों पर रालोसपा उम्मीदवार दिए थे । डेहरी के
उम्मीदवार रिंकू सोनी तो पहले ही रालोसपा छोड़ चुके हैं और ओबरा के उम्मीदवार चंद्र भूषण वर्मा थे 24 घंटे का अल्टीमेटम उपेंद्र कुशवाहा को दे दिए हैं ।
उन्होंने बताया कि अल्टीमेटम नहीं मानने की स्थिति में अगला कदम उठाने को स्वतंत्र होंगे।


Conclusion:उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को अगर देखा जाए तो यह बनने के साथ ही बिखरने की ओर बढ़ रहा है और यह प्रक्रिया अभी तक लगातार जारी है नहीं करें ओबरा के पूर्व प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी चंद्र भूषण वर्मा का है।
visual-
byte tik talk- चन्द्रभूषण वर्मा, रालोसपा नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.