औरंगाबाद: नथु बीघा में बाराती से लौट रही अनियंत्रित अल्टो कार पेड़ से टकरा गई जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार : 1 मई से तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने की संभावना नहीं
पेड़ से टकराई कार
सलैया थाना क्षेत्र के नथु बीघा गांव के पास अनियंत्रित कार ने ताड़ के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में सभी को भर्ती कराया गया.
4 घायल, 1 गंभीर
बताया जाता है कि चौधरी, सुदर्शन प्रजापति, दिलीप कुमार, सोनू कुमार सभी एक ही गाड़ी पर सवार होकर बारात से लौट रहे थे. तभी कार पेड़ से टकरा गई. चार घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार करने के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.