औरंगाबादः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों ने जिले के दाउदनगर में कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च में शहर के कई गण्यमान्य लोगों ने शिरकत की.
सामाजिक संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार मृत लड़की को न्याय दिलाने के लिए जिले के दाउदनगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए यादव महासभा के नागेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यूपी के हाथरस जिले में लड़की के साथ जिस तरह से सामूहिक दुष्कर्म के बाद जीभ काट ली गई, यह निंदनीय है. आरोपियों को फांसी होनी चाहिए.
नागेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस घटना के 8 दिन बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मामला दर्ज किया. आखिरकार 15 दिन के बाद लड़की की मौत हो गई. अपराधियों ने भेद खुल जाने के डर से लड़की के साथ बुरी तरह से मारपीट की और इतने से भी मन नहीं भरा तो जीभ काट लिया.
आरोपियों को फांसी देने की मांग
पीड़ित मौत के लिए पूरी तरह से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जिम्मेदार है. यूपी सरकार आरोपियों को बचा रही है. कैंडल मार्च में शामिल राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अरुण यादव ने बताया कि आज भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
जिन जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां धड़ल्ले से लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल इस कृत्य का घोर निंदा करता है और सभी आरोपियों को फांसी की मांग करता है.
कैंडल मार्च में दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद
बता दें कि 15 दिन पहले यूपी के हाथरस जिले में एक लड़की के साथ खेत में चारा काटने के दौरान 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले का भंडाफोड़ ना हो इसके लिए उसकी हड्डियां तोड़ दी गईं और जीभ भी काट ली गई. इस हैवानियत की घटना के 15 दिन बाद इलाज के दौरान लड़की की दिल्ली में मौत हो गई.