औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर शहर के मुख्य बाजार में वर्षों से हुए अतिक्रमण को साफ करने की कवायद शुरू कर दी गई है. नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापक तौर पर अभियान की शुरुआत की गई है.
अतिक्रमण हटवाने की कवायद शुरू
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी के नेतृत्व में नगर पर्षद की टीम ने दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मो. अरमान और एएसआई पंकज कुमार झा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाया गया. पुलिस टीम में महिला पुलिस बल भी शामिल रही. नगर पर्षद की टीम में सिटी मैनेजर मो. शफी अहमद, प्रभारी टैक्स दरोगा मनोज कुमार गुप्ता, अमीन मो. अनवर फहीम, कमल प्रसाद समेत अन्य कर्मी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें: दरभंगाः एयरपोर्ट से लगी जमीन से हटवाया गया अतिक्रमण, बनेगा अस्थायी वाहन पार्किंग शेड
व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा अभियान
नगर परिषद के ट्रैक्टर, ऑटो और सफाईकर्मियों को भी इस अभियान में लगाया गया है. पूरे शहर में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत नगर परिषद कार्यालय रोड से की गई है. इस दौरान कसेरा टोली, शुक बाजार रोड, बजाजा रोड होते हुए अब्दुल बारी पथ, मोड और मुख्य बाजार में अतिक्रमण को हटवाया गया. वहीं दाउदनगर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मो. जमाल अख्तर ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा.
अतिक्रमण हटाने की शुरुआत कर दी गयी है. नाला-नाली या इसके बाहर जितने भी प्रकार के अतिक्रमण पाये जा रहे हैं सभी को हटाया जा रहा है. -कार्यपालक पदाधिकारी