औरंगाबाद: दाउदनगर नगर परिषद के विशेष बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के पास हुए बजट में जनता के सुझाव को प्राथमिकता दी गई है. बजट में पार्क और वार्ड भवन बनाने का निर्णय लिया गया है. यह बजट 92 करोड़, 70 लाख, 98 हजार, 391 रुपये का है. इस बजट से पहले वार्डों में आम सभा की गई थी.
यह भी पढ़ें- दरभंगा नगर निगम में 80 करोड़ रुपये का बजट पास, सौंदर्यीकरण और तालाबों की सफाई विशेष ध्यान
वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट
दाउदनगर नगर परिषद में बुधवार को मुख्य पार्षद मीनू सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय के सभाकक्ष में बजट बैठक आयोजित की गई. आयोजित विशेष बैठक में मुख्य पार्षद द्वारा नगर परिषद में बजट को प्रस्तुत किया गया जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया.
'92 करोड़ 70 लाख 98 हजार 391 रुपए का यह बजट पारित किया गया है. बजट में 1 लाख 4 हजार 581 रुपए का लाभ होने की संभावना है.'- जमाल अख्तर अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी
बजट की खास बातें
बजट में सम्राट अशोक भवन, पार्क निर्माण, नाला-नाली, पुलिया निर्माण, जल जीवन हरियाली, ठोस अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन, पुस्तकालय निर्माण, वार्ड भवन बनाने, मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण, सबके लिए आवास योजना, एनयूएलएम योजना आदि में खर्च करने का प्रावधान किया गया है. मुख्य पार्षद ने बजट प्रस्तुत करते हुये वार्ड पार्षदों से पारित करने की अपील की. वार्ड पार्षदों ने ध्वनिमत से बजट को पारित कर दिया.
बैठक में स्टैंडिंग कमेटी सदस्य कौशलेंद्र कुमार सिंह, बसंत कुमार, लीलावती देवी, वार्ड पार्षद रीमा देवी, सुशीला देवी, सीमन कुमारी, सोहेल अंसारी, सुमित्रा साव, राजू राम, प्रमोद कुमार ,दिनेश प्रसाद, नंदकिशोर चौधरी आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद: 5 हजार से अधिक नये घरों पर अब लगेंगे टैक्स, दाउदनगर नगर परिषद की बैठक में फैसला