औरंगाबादः बेहद सनसनीखेज यह कहानी औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र की है. राजू शर्मा गांव के ही एक युवती से प्यार करता था. दोनों के बीच करीब 2 सालों से प्रेम-प्रसंग (Boyfriend Harassed Girlfriend For Not Having Relationship) परवान चढ़ रहा था. कई मौके आए जब राजू ने अपनी प्रेमिका को रिझाने और उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन प्रेमिका यह सब शादी से पहले नहीं चाहती थी. बस, फिर क्या था. प्रेमी चंडाल बन गया.
इसे भी पढ़ें- 35 साल से महिला थी गर्भवती, जांच के बाद सामने आई ये खौफनाक सच्चाई
फिर बीती रात को कुछ यूं हुआ कि अपनी जिद्दी प्रेमिका से मिलने आशिक राजू छत के सहारे उसके घर में घुस गया. फिर दबे पांव वहां जा पहुंचा जहां उसकी प्रेमिका सो रही थी. लेकिन उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. हवस के भूखे राजू को उसी वक्त एक तरकीब सूझी. वह तुरंत कमरे के वेंटिलेटर में सहारे कमरे में प्रवेश कर गया.
सबसे पहले तो उसने अपनी प्रेमिका से राजी से संबंध बनाने को कहा लेकिन वह नहीं मानी. प्रेमी ने किसी तरह उसे मनाने की कोशिश लेकिन तब प्रेमिका नहीं राजी हुई. इसके बाद राजू को गुस्सा आ गया. राजू ने उसे अपने आगोश में लेना चाहा. इसके लिए उसने सबसे पहले प्रेमिका के मुंह पर दुपट्टे बांध दिया. फिर कंधे पर उठाकर घर से बाहर सुनसान जगह पर लेकर चला गया.
पीड़िता के मुंह बंधे थे. वह चीख भी रही थी तो आवाज बाहर नहीं निकल रही थी. राजू के इस काम में उसके तीन दोस्त भी साथ दे रहे थे. आरोप है कि उसके साथ आर्यन तिवारी, भाई जी एवं निरंजन कुमार भी मौजूद थे. सभी मिलकर उस युवती को पास के एक मोटर पंप रूम में ले गए और जबरदस्ती शुरू कर दी. इसका युवती ने खूब विरोध किया. जब ये दरिंदे कुछ कर नहीं पाए तो गुस्से में आकर पंप रुम में झूल रहे बिजली के तार प्रेमिका के शरीर से सटाने लगे.
इससे युवती झुलसकर गिर पड़ी. यह देखकर सभी दरिंदे डर गए और वहां से भाग खड़े हुए. बाद में जब युवती को होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंची और पिता को घटना की जानकारी दी. इस मामले में नामजद चार लोगों के खिलाफ जम्होर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: पहले किया कोर्ट मैरेज, समाज ने नहीं स्वीकारा तो मंदिर में जाकर रचाई शादी
"पीड़िता के पिता के बयान पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया गया है कि लड़की के साथ मारपीट और छेड़खानी हुई है. बाद में करंट सटाने की बात है. लड़की का अभी इलाज चल रहा है, वहीं मामले की जांच की जा रही है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद हमलोग कार्रवाई करेंगे."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, औरंगाबाद
बहरहाल, आरोपी सभी युवक अभी फरार हैं. वहीं, पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसपी ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP