औरंगाबाद: ओबरा प्रखंड के चन्दा गांव से एक मोबाइल ब्लास्ट की खबर सामने आई है. जहां चन्दा गांव के रहने वाले शिवनायक मिश्र का पन्द्रह वर्षीय पुत्र अंकुर का मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने से वह घायल हो गया, जिसकी प्राथमिक चिकित्सा कराई गई है.
ये भी पढ़ें...मधुबनी : जयनगर इलाके में गैस सिलिंडर ब्लास्ट, बाल- बाल बचे लोग
'अंकुर हाथ में मोबाइल लिए हुए था. जो अचानक बहुत तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ और सेट में आग लग गई. आग के छींटे चेहरे एवं कपड़े पर पड़ने से कई जगह शरीर के भाग जल गए. आवाज इतनी तेज थी कि लड़का बहुत देर तक अचेत रहा और घर में भयावह स्थिति बन गई. दाउदनगर के एक निजी चिकित्सक द्वारा इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है'.- डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र, पीड़ित के चाचा
ये भी पढ़ें...कटोरिया के बेहराबांक जंगल में बम विस्फोट, एक जिंदा बम भी बरामद
'इलाज के बाद लड़के के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. जिस घटना को हम सुदूर खबरों में ही सुना करते थे, आज वह मेरे घर के पारिवारिक सदस्य के साथ हुई. मोबाइल के प्रयोग में हमेशा सावधानी की जरूरत है'.- हेरम्ब कुमार मिश्र, डॉक्टर