औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में उद्योग मेला सह उद्यमी सम्मेलन में डर्टी डांस के आयोजन (Dirty Dance at Entrepreneurs Conference) पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (BJP MP Sushil Kumar Singh) ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में आज की महागठबंधन सरकार यहां उद्यमी को बहलाने के लिए बार बालाओं से ठुमके लगवा रही है. जबकि बीजेपी के साथ जेडीयू सरकार चला रही थी तो हमारी पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन बिहार में निवेश के लिए देश की राजधानी दिल्ली में उद्योगपतियों के साथ बैठक कर यहां उद्योग लगवाने का काम कर रहे थे.
ये भी पढे़ं- VIDEO: नई सरकार में ऐसे ही मिलेगा रोजगार? उद्योग मेले में बार बालाओं ने लगाए ठुमके
सुशील सिंह का सरकार पर निशाना: बीजेपी सांसद सुशील सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर सरकार बनाई है. उसी समय से राज्य का सारा सिस्टम फेल हो गया है. उन्होंने बार बालाओं के ठुमके पर कहा कि यह सब संगति का असर है कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ अच्छे संगत में थे. उस समय राज्य में विकास का काम किया जा रहा था. वहीं अगर आज के समय में आरजेडी के साथ गये हैं तब गलत संगत में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है.
एनडीए सरकार में हो रहा था विकास: उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए बोला कि एनडीए की सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन थे तब पूरे राज्य में औद्योगिक माहौल बन रहा था. कई जगहों पर निवेश के अच्छे प्रस्ताव आये थे. लेकिन इस सरकार के बनते ही सारे निवेशक ने भी अपने हाथ खींच लिए हैं. यहां राज्य के मुख्यमंत्री पटना में बैठक कर उद्यमियों को सुरक्षा का भरोसा दिला रहे है और अधिकारियों को हरसंभव कानून व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने का निर्देश दे रहे है.
हालांकि उद्यमी इस महागठबंधन सरकार पर यकीन नहीं कर पा रही है. औरंगाबाद में आयोजित सरकारी कार्यक्रम उद्यमी सम्मेलन में डर्टी डांस से उद्यमियों को लुभाना शर्मनाक और निंदनीय बताया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि इस कुसंगत वाले सरकार से अब कभी सही होने की अब उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में डर्टी डांस से राज्य सरकार की किरकिरी हुई. इसके बाद उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार से इस मामले में जिम्मेवार लोगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
"सीएम नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर सरकार बनाई है. उसी समय से राज्य का सारा सिस्टम फेल हो गया है. एनडीए की सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन थे तब पूरे राज्य में औद्योगिक माहौल बन रहा था. कई जगहों पर निवेश के अच्छे प्रस्ताव आये थे. लेकिन इस सरकार के बनते ही सारे निवेशक ने भी अपने हाथ खींच लिए हैं"- सुशील कुमार सिंह, सांसद, औरंगाबाद