औरंगाबाद: देश में लॉक डाउन की वजह की से दूसरे-दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले कई मजदूर फंस गए हैं. इसी क्रम में औरंगाबाद में भी काफी संख्या में लोग फंसे हुए हैं. जो अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन लॉक डाउन के कारण वह नहीं जा पा रहे है. यहां पर फंसे प्रवासी मजदूर यहां आकर भवन निर्माण के कार्य कर अपनी जीविका चलाते थे. इनकी संख्या करीब 100 के आस-पास है.
जिला प्रशासन से सहयोग की अपील
मजदूरों ने जिला प्रशासन से सहयोग की अपील की है. जिला प्रशासन ने भी सहयोग का आश्वाशन दिया है. वहीं मजदूरों ने कहा कि ऐसे समय मे मकान मालिक को सहयोग करना चाहिए. लेकिन वे हमें बाहर जाने को कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मकान मालिकों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जानी चाहिए.