ETV Bharat / state

औरंगाबाद: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटाये गए बैनर, पोस्टर और होर्डिंग - औरंगाबाद

विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लगे विकास योजनाओं से संबंधित होर्डिंग बैनर हटा दिये गये हैं. दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ जफर इमाम होर्डिंग और बैनर हटवाते दिखे.

aurangabad
औरंगाबाद
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:49 PM IST

औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव की अधिघोषणा होते ही अचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद से ही शहर में लगे बैनर, पोस्टर और दीवार लेखन को हटाया जा रहा है. इसी कड़ी में दाउदनगर के सीओ और नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी भी दिन भर बैनर हटवाते रहे.

विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लगे विकास योजनाओं से संबंधित होर्डिंग बैनर हटा दिये गये हैं. दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ जफर इमाम होर्डिंग और बैनर हटवाते दिखे. वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी द्वारा दाउदनगर मुख्य बाजार, मौलाबाग रोड व भखरुआं में सड़क पर लगे होर्डिंग और बैनर को हटवाया गया. वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी अपने अपने होर्डिंग-बैनर आदि हटाने का काम शुरू कर दिया है.

नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हटाए पोस्टर
कई नेताओं ने अपना नेम प्लेट और पार्टी का झंडा भी अपने वाहन से उतार दिया है. इसी क्रम में भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने बाजार में ही अपनी गाड़ी से अपना प्लेट और पार्टी का झंडा हटा दिया. जिला मुख्यालय और दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग को हटाते कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी दिखे.

बैनर, होर्डिंग पाए जाने पर की जाएगी नियमानुसार कार्रवाई
वहीं बीडीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही होर्डिंग और बैनर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. फिर भी यदि किसी राजनीतिक दल का झंडा, बैनर या होर्डिंग पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है. नियमानुसार, निर्धारित समय सीमा तक राजनीतिक दलों द्वारा अपना-अपना होर्डिंग, बैनर या झंडा नहीं हटाये जाने पर आचार संहिता उल्लंघन की करवाई हो सकती है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि किसी भी स्थिति में बैनर, दीवार लेखन और होर्डिंग नहीं बचना चाहिए.

औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव की अधिघोषणा होते ही अचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद से ही शहर में लगे बैनर, पोस्टर और दीवार लेखन को हटाया जा रहा है. इसी कड़ी में दाउदनगर के सीओ और नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी भी दिन भर बैनर हटवाते रहे.

विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लगे विकास योजनाओं से संबंधित होर्डिंग बैनर हटा दिये गये हैं. दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ जफर इमाम होर्डिंग और बैनर हटवाते दिखे. वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी द्वारा दाउदनगर मुख्य बाजार, मौलाबाग रोड व भखरुआं में सड़क पर लगे होर्डिंग और बैनर को हटवाया गया. वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी अपने अपने होर्डिंग-बैनर आदि हटाने का काम शुरू कर दिया है.

नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हटाए पोस्टर
कई नेताओं ने अपना नेम प्लेट और पार्टी का झंडा भी अपने वाहन से उतार दिया है. इसी क्रम में भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने बाजार में ही अपनी गाड़ी से अपना प्लेट और पार्टी का झंडा हटा दिया. जिला मुख्यालय और दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग को हटाते कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी दिखे.

बैनर, होर्डिंग पाए जाने पर की जाएगी नियमानुसार कार्रवाई
वहीं बीडीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही होर्डिंग और बैनर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. फिर भी यदि किसी राजनीतिक दल का झंडा, बैनर या होर्डिंग पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है. नियमानुसार, निर्धारित समय सीमा तक राजनीतिक दलों द्वारा अपना-अपना होर्डिंग, बैनर या झंडा नहीं हटाये जाने पर आचार संहिता उल्लंघन की करवाई हो सकती है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी कर दिया है कि किसी भी स्थिति में बैनर, दीवार लेखन और होर्डिंग नहीं बचना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.