औरंगाबाद: कुछ दिनों पहले लू से जिले में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन की नींद नहीं खुली है. ढाई करोड़ की लागत से बना आईसीयू अभी तक चालू नहीं हो सका है.
बंद पड़ा है ICU
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जब सदर अस्पताल का दौरा किया तो लोगों की उम्मीद जगी थी कि अस्पताल की व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर ली जाएंगी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. आज भी इस अस्पताल में आईसीयू को चालू नहीं किया जा सका है.
कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
स्थानीय कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने विधानसभा में कई वर्षों से बंद पड़े इस आईसीयू के लिए आवाज उठाई थी. विधायक ने इस अस्पताल के लिए आईसीयू के उपकरण और डॉक्टर की मांग की थी. लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया जा सका है.
बच सकती थी कई जानें
विधायक आनंद शंकर ने कहा कि आए दिन औरंगाबाद में बड़ी घटनाएं होती रहती हैं. बिहार सरकार से मेडिकल कॉलेज की भी मांग की गई है. लेकिन अभी तक बिहार सरकार ने इस पर कोई विचार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अगर आईसीयू चालू रहता तो लू से मरने वाले लोगों को बचाया जा सकता था.
क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री
वहीं, इस मुद्दे पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जल्द ही आईसीयू में सभी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही बहाली निकाल कर डॉक्टरों की नियुक्ति भी की जाएगी.