बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : औरंगाबाद विधानसभा सीट पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. यहां बिहार का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है, जो लोगों की आस्था का केंद्र है. वर्तमान में ये सीट कांग्रेस के पास है. वहीं, इस बार यहां कांटे की टक्कर होगी, ऐसा कहा जा रहा है.
- 2005 और 2010 चुनाव में बीजेपी ने यहां लगातार दो जीत दर्ज की.
- 2011 की जनगणना के मुताबिक, औरंगाबाद विधानसभा सीट की आबादी- 4 लाख16 हजार 133 है.
- इसमें 75.43% ग्रामीण और 24.57% आबादी शहरी है.
- कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति की आबादी 21.64 फीसदी है.
- यहां कुल मतदाताओं की संख्या- 3 लाख 6 हजार 732 है
औरंगाबाद से कुल 9 प्रत्याशी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां एनडीए की ओर से बीजेपी, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बीएसपी और जाप उम्मीदवार भी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.
-
प्रत्याशी के भाई के घर से साढ़े 22 किलो सोना बरामद, बिहार चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कामयाबीhttps://t.co/LOYGa711Ca
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रत्याशी के भाई के घर से साढ़े 22 किलो सोना बरामद, बिहार चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कामयाबीhttps://t.co/LOYGa711Ca
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020प्रत्याशी के भाई के घर से साढ़े 22 किलो सोना बरामद, बिहार चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कामयाबीhttps://t.co/LOYGa711Ca
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020
पार्टी | उम्मीदवारों की संख्या |
BJP | रामाधार सिंह |
INC | आनंद शंकर सिंह |
JAP | चंदेश पीडी गुप्ता |
BSP | अनिल कुमार |