औरंगाबाद: जिले के रतनुवा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन भाइयों को रौंद दिया. हादसे में दो भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उचवा रसलपुर गांव निवासी मो रफीक और मो लड्डन के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- सुपौल: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को मारी टक्कर, दूल्हा के पिता और भाई की मौत
घायल सद्दाम ने बताया कि तीनों ममेरा और फुफेरा भाई हैं. वे आजमगढ़ से बाइक पर सवार होकर एक रिश्तेदार से मिलने गया जिले के शेरघाटी जा रहे थे. इसी क्रम में रतनुवा गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज आसपास के गांव तक पहुंच गई, जिससे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे.
घटना की सूचना पर नगर और मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी. इधर एनएचआई के अधिकारी ने शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान हो गई है. उनके परिजनों को सूचना दी गई है जिस वाहन से दुर्घटना हुई है उसकी तलाश की जा रही है.