औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर सनथुआ मोड़ के समीप 5 दिसंबर की रात धान लदे ट्रक लूट (Aurangabad Truck Loot case ) का खुलास किया. आईपीएस स्वीटी सहरावत (IPS Sweety Sehrawat) ने औरंगाबाद में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अब तक 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. सभी रोहतास जिले के वासी हैं. वारदात के समय उपयोग में लायी गई कार को भी बरामद कर लिया गया है. इस दौरान अपराधियों के पास से 6 हजार नकद भी मिला है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: लूटे गए चीनी लदे ट्रक के साथ 5 गिरफ्तार
"औरंगाबाद एसपी के निर्देशन में मामले की जांच चल रही थी. गिरफ्तार अभियुक्त के बयान और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है."-स्वीटी सहरावत, एसडीपीओ, आईपीएस
गिरफ्तार चारों आरोपी रोहतास के निवासीः मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर गांव निवासी श्यामलाल, बिक्रमगंज थाना के सिलौटा गांव निवासी पिंटू कुमार, सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सदानंद साह और सासाराम थाना के वजीरगंज गांव निवासी सुधांशु सिंह शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है.
क्या है मामलाः जीटी रोड पर बारुण थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ के समीप ब्रेजा गाड़ी से ओवरटेक कर ट्रक को रोक दिया. इसके बाद मारपीट कर ट्रक चालक शिवशंकर कुमार और खलासी दुर्गेश कुमार से कार में सवार पांच अपराधियों ने 6 हजार रुपया लूट लिया. लुटेरे लूटे गए ट्रक को लेकर भाग रहे थे, इसी क्रम में बारुण थाना की रात्रि गश्ती वाहन को सनथुआ मोड़ के समीप सामने से आता देखकर सभी अपराधी लूटे गये ट्रक और खुद की ब्रेजा गाड़ी को छोड़कर भागने लगे. बारुण थाना के गश्ती वाहन पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और बल द्वारा ब्रेजा गाड़ी के चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया और लूटा गया ट्रक भी बरामद किया गया. पकड़े गए व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम श्याम लाल ग्राम गंगहर,थाना नोखा, जिला रोहतास बताया.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में हथियारबंद लुटेरों ने की पेट्रोल पंप पर लूटपाट, घटना सीसीटीवी में कैद