औरंगाबादः बिहार के युवाओं के लिए राज्य सरकार की अभूतपूर्व पहल 'बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना' में औरंगाबाद जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है. इस योजना में अब तक दो हजार सात सौ छः विद्यार्थियों के बीच 30 करोड़ 60 लाख रुपये का वितरण किया गया है.
90 करोड़ 38 लाख का ऋण मंजूर
दरअसल इस योजना के तहत 10वीं, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड ने चार लाख तक ऋण उपलब्ध कराने की बात कही है. औरंगाबाद जिले में इस योजना के तहत 3016 विद्यार्थियों के लिए 90 करोड़ 38 लाख का ऋण मंजूर किया गया है. जिसमें अब तक 2706 विद्यार्थियों के बीच 30 करोड़ 60 लाख रुपये वितरित किए गए हैं.
'बिहार में दूसरे स्थान पर है औरंगाबाद'
औरंगाबाद जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि पूरे बिहार में हम दूसरे स्थान पर हैं. अब तक 3016 विद्यार्थियों के लिए 90 करोड़ 38 लाख की स्वीकृति दे दी गई है. जिसमें अब तक 2706 विद्यार्थियों के बीच 30 करोड़ 60 लाख रुपया वितरित किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः टापू में बदला पटना का ऐतिहासिक गंगा घाट, मकरसंक्रांति के मौके पर यहां नहीं लगी आस्था की डुबकी
कुल 42 पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध है यह ऋण
बता दें कि आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित विद्यार्थियों को सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू करने का निर्णय लिया गया था. यह योजना उन आवेदकों के लिए मान्य है, जो बिहार के निवासी हैं. मेडिकल, इंजीनियरिंग, विधि, पॉलिटेक्निक आदि शिक्षा सहित कुल 42 पाठ्यक्रमों के लिए यह ऋण उपलब्ध है.