औरंगाबाद:- प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा ने संगठन के पोलित ब्यूरो मेंबर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा (Police Alert in Aurangabad) की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय बंद का ऐलान किया है. नक्सलियों की बंद को लेकर औरंगाबाद जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर है. पूरे इलाके में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- पटना : बीजेपी नेता के एजेंसी से शराब बरामद, फरार हुए नेता
गौरतलब है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 23 से 25 नवम्बर तक संगठन के पोलित ब्यूरो मेंबर और नामचीन माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी व संगठन की सेंट्रल कमिटी की सदस्या शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में 4 राज्यों में बंद का ऐलान किया है. बंद की पूर्व संध्या पर नक्सलियों ने मोबाइल टावर उड़ाने की घटना को अंजाम देकर इलाके में सनसनी मचा दी थी. नक्सलियों बंद की वजह से जिले में नवीनगर प्रखंड के बड़ेम, रामनगर, तेतरिया मोड़, बैरिया, बरियावां, कंकेर, टंडवा, देव प्रखंड का बालूगंज एवं केताकी बाजार बंद रहा.
ये भी पढ़ेंः- भोजपुर में इंटर के छात्र की गोली मारकर हत्या, विकास के दोस्तों को तलाश रही पुलिस
आपको बता दें नक्सली बंदी को लेकर बैंक भी बंद रहने से ग्राहकों को अधिक परेशानी हुई. तीन दिनों तक बैंक बंद रहने का असर बाजार पर भी पड़ रहा है. शादी के सीजन के समय बैंक बंद रहने से ग्रामीणों को विवाह में पैसे को लेकर परेशानी हो रही है.
''नक्सलियों की बंदी को लेकर पुलिस मुख्यालय से हाई अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने जगह-जगह सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल चेक पोस्ट पर लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानाओं को अलर्ट कर दिया गया है.''- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, औरंगाबाद
ये भी पढ़ेंःसारण: स्वर्ण व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या, चेहरे और शरीर पर किए गए कई वार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP