ETV Bharat / state

भारी मात्रा में शराब के साथ 5 गिरफ्तार, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 6:51 PM IST

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप आ रही है, जिसके बाद हमने टीम बनाकर जांच अभियान चलाया. इसी दौरान ये कामयाबी मिली है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

औरंगाबाद: रफीगंज थाना पुलिस (Rafiganj Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारी मात्रा में शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार (Smuggler Arrested with Liquor) किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक शराब को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान खपाने की योजना थी.

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर से लगी थी पानी की टंकी, पुलिस ने खोला तो मिला 'खजाना'

दरअसल, पंचायत चुनाव की घोषणा होने के साथ ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदार से लेकर शराब तस्कर तक शराब के जुगाड़ में लग गए हैं. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में वोटरों को परोसने के लिए भावी उम्मीदवारों द्वारा तस्करों से साठगांठ कर भारी मात्रा में शराब का स्टॉक मंगाया जा रहा है. पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी फौरन विशेष जांच अभियान तेज कर दिया गया. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.

शराब के साथ 5 गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए देसी-विदेशी शराब की एक बड़ी खेप रफीगंज इलाके में लाई जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: जादू-टोना के शक में तांंत्रिक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, जंगल में फेंका शव

छापेमारी के दौरान ही अवैध शराब लदा ट्रक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने शराब समेत ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही ट्रक को कवर दे रहे एक स्कॉर्पियो और बाइक को भी जब्त कर लिया है.

इन तीनों वाहनों से कुल पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि ट्रक से 706 कार्टन में भरी 1830 लीटर विदेशी और 5295 लीटर देसी शराब बरामद की गई है.

औरंगाबाद: रफीगंज थाना पुलिस (Rafiganj Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारी मात्रा में शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार (Smuggler Arrested with Liquor) किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक शराब को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान खपाने की योजना थी.

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर से लगी थी पानी की टंकी, पुलिस ने खोला तो मिला 'खजाना'

दरअसल, पंचायत चुनाव की घोषणा होने के साथ ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदार से लेकर शराब तस्कर तक शराब के जुगाड़ में लग गए हैं. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में वोटरों को परोसने के लिए भावी उम्मीदवारों द्वारा तस्करों से साठगांठ कर भारी मात्रा में शराब का स्टॉक मंगाया जा रहा है. पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी फौरन विशेष जांच अभियान तेज कर दिया गया. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.

शराब के साथ 5 गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए देसी-विदेशी शराब की एक बड़ी खेप रफीगंज इलाके में लाई जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: जादू-टोना के शक में तांंत्रिक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, जंगल में फेंका शव

छापेमारी के दौरान ही अवैध शराब लदा ट्रक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने शराब समेत ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही ट्रक को कवर दे रहे एक स्कॉर्पियो और बाइक को भी जब्त कर लिया है.

इन तीनों वाहनों से कुल पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि ट्रक से 706 कार्टन में भरी 1830 लीटर विदेशी और 5295 लीटर देसी शराब बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.