ETV Bharat / state

औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव.. नित्यानंद राय के साथ भी मंच कर चुके हैं साझा - औरंगाबाद में कोरोना

औरंगाबाद में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है. जहां बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह और उनकी पत्नी आरती सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है.

औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव
औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 9:26 AM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में कोरोना (Corona Case in Aurangabad) ने एक बार फिर दस्तक दी है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (MP Sushil Kumar Singh) और उनकी पत्नी आरती सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गईं हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि- 'कोरोना के लक्षण महसूस होने पर मैंने अपनी कोविड-19 जाँच करवायी. रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मैं खुद को आइसोलेट कर रहा हूँ. हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं सबसे अनुरोध करता हूँ की अपनी जाँच करवा लें.'

ये भी पढ़ें- डॉक्टर नरेश त्रेहन की सलाह- 'कोरोना का XE वेरिएंट ओमीक्रोन से भी कमजोर पर रहें सतर्क'

कोरोना का लक्षण होने के बावजूद सांसद ने सार्वजनिक कार्यक्रम से दूरी नहीं बनाई. उन्होंने अपने आवास पर जनता दरबार भी लगाए जहां भारी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि यदि इस भीड़ के कारण संक्रमण का चेन बढ़ा तो स्थिति भयावह हो सकती है. औरंगाबाद में 51 दिन के बाद कोरोना का नया मामला सामने आने से लोग भी हैरान हैं. लोगों के बीच इस बात का चर्चा होने लगी है कि शायद कोरोना ने एक बार फिर बिहार में दस्तक दी है. जिस चौथी लहर की बात एक्सपर्ट कर रहे थे क्या वो सही होने वाला है?

बता दें कि औरंगाबाद में शनिवार को 1016 लोगों ने कोविड टेस्ट कराया था जिसमें औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह और उनकी पत्नी आरती सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलीं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही लोगों से भी यह अपील कर रहे हैं कि यदि उनके संपर्क में कोई आए हैं तो वे अपनी कोरोना जांच जरूर करवा लें.

गौरतलब है कि रिपोर्ट आने के 24 घंटे पहले भी सांसद सुशील कुमार सिंह कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत किया था. इस कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, राज्यसभा सांसद अवधेश नारायण सिंह, औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम समेत कई नेता शामिल हुए थे. इसके साथ ही कई बड़े नेता भी प्रतिमा अनावरण के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में कोरोना (Corona Case in Aurangabad) ने एक बार फिर दस्तक दी है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (MP Sushil Kumar Singh) और उनकी पत्नी आरती सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गईं हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि- 'कोरोना के लक्षण महसूस होने पर मैंने अपनी कोविड-19 जाँच करवायी. रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मैं खुद को आइसोलेट कर रहा हूँ. हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं सबसे अनुरोध करता हूँ की अपनी जाँच करवा लें.'

ये भी पढ़ें- डॉक्टर नरेश त्रेहन की सलाह- 'कोरोना का XE वेरिएंट ओमीक्रोन से भी कमजोर पर रहें सतर्क'

कोरोना का लक्षण होने के बावजूद सांसद ने सार्वजनिक कार्यक्रम से दूरी नहीं बनाई. उन्होंने अपने आवास पर जनता दरबार भी लगाए जहां भारी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि यदि इस भीड़ के कारण संक्रमण का चेन बढ़ा तो स्थिति भयावह हो सकती है. औरंगाबाद में 51 दिन के बाद कोरोना का नया मामला सामने आने से लोग भी हैरान हैं. लोगों के बीच इस बात का चर्चा होने लगी है कि शायद कोरोना ने एक बार फिर बिहार में दस्तक दी है. जिस चौथी लहर की बात एक्सपर्ट कर रहे थे क्या वो सही होने वाला है?

बता दें कि औरंगाबाद में शनिवार को 1016 लोगों ने कोविड टेस्ट कराया था जिसमें औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह और उनकी पत्नी आरती सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलीं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही लोगों से भी यह अपील कर रहे हैं कि यदि उनके संपर्क में कोई आए हैं तो वे अपनी कोरोना जांच जरूर करवा लें.

गौरतलब है कि रिपोर्ट आने के 24 घंटे पहले भी सांसद सुशील कुमार सिंह कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत किया था. इस कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, राज्यसभा सांसद अवधेश नारायण सिंह, औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम समेत कई नेता शामिल हुए थे. इसके साथ ही कई बड़े नेता भी प्रतिमा अनावरण के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.