औरंगाबाद: बिहार का दक्षिणी इलाका, जहां गया और औरंगाबाद जिले में इस बार गर्मी ने भीषण कहर बरपाया है. हीट स्ट्रोक ने सैकड़ों की जान ले ली. अब भीषण गर्मी से निपटने के लिए औरंगाबाद जिला प्रशासन ने आम लोगों के सहयोग से प्रयास शुरू कर दिया है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण पर बैठक का आयोजन किया गया.
वरीय अधिकारी रहे मौजूद
इस साल बिहार में हिट स्ट्रोक से सैकड़ों की मौत हो गयी. इससे सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण पर ध्यान केन्द्रित किया है. जिलाधिकारी ने बैठक कर लगभग 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इस बैठक में उप समाहर्ता, विकास आयुक्त डीआरडीए डायरेक्टर एवं भू अर्जन पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल एवं कोचिंग संस्था प्रतिनिधि और जिले के बुद्धिजीवी मौजूद रहे. बैठक में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विचार प्रकट किए. दशरथ मांझी एजुकेशन ट्रस्ट की तरफ से एक लाख और नगर परिषद द्वारा ग्यारह हजार वृक्षारोपण करने की घोषणा की गई.
जिले में होगा 5 लाख वृक्षारोपण
औरंगाबाद जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि हम वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण पर काम कर रहे हैं. इस तरह का आयोजन जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत 9 अगस्त को पेंटिंग और 10 अगस्त को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा. जिले में 5 लाख वृक्षारोपण की योजना है. इसकी समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जाएगी.