औरंगाबाद: जिले के डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के अध्यक्षता में पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को 178 बूथ पर वोट डाले जाएंगे.
9 दिसंबर को होगी पहले चरण की वोटिंग
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि 9 तारीख को प्रथम चरण का चुनाव है. जिसमें 178 बूथ पर वोटिंग है. औरंगाबाद, दाउदनगर और बारुण चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतपेटी और चुनाव पार्टी की ड्यूटी लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि हमारे जिले में विभिन्न प्रखंडों में कई चरणों में चुनाव है. इसी को लेकर विभिन्न कोषांग अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है. इसमें धनबल का दुरुपयोग ना हो और आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र और ब्रज गृह की सुरक्षा व्यापक होगी.
कई अधिकारी रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण चुनाव हों. इसके लिए डिमांडिंग का कार्य चल रहा है. ताकि शांति और भयमुक्त चुनाव संपन्न हों. इस बैठक में जिले के डीडीसी अंशुल कुमार, एसडीओ प्रदीप कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, सहकारिता विभाग के सभी प्रखंड पदाधिकारी और विभिन्न चुनाव कोषांग अधिकारी मौजूद थे.