औरंगाबाद: मोतिहारी में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के विजेताओं को जिले के डीडीसी अंशुल कुमार ने सम्मानित किया. इस महोत्सव में जिले के प्रतिभागियों ने अपना दबदबा कायम करते हुए 4 पुरस्कारों को अपने नाम किया.
इसमें एकल लोकगीत गायन में प्रथम पुरस्कार नीतीश कुमार, गिटार वादन में प्रभात कुमार, मणिपुरी नृत्य में आशुतोष कुमार सिन्हा और शास्त्रीय गायन में शशि शेखर ने द्वितीय पुरस्कार को अपने नाम कर जिले का नाम रौशन किया.
'आगे बढ़ते रहे कलाकार'
इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि इस मुकाम को पाने के बाद भी सभी कलाकर हमेशा आगे की ओर अग्रसर रहें. उन्होंने कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी कलाकारों को जिला स्थापना दिवस के मौके पर प्रस्तुति देने का अवसर दिया जाएगा.
इन जिलों की रही थी सहभागिता
कार्यक्रम में औरंगाबाद के आलावा मोतिहारी, मधुबनी, पूर्णिया, नालंदा, भागलपुर, कटिहार, रोहतास, गया, गोपालगंज, लखीसराय, अररिया, अरवल, किशनगंज और बक्सर आदि जिलों के कलाकारों की सहभागिता रही थी.