औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में गोलीबारी (Attack on Farmers) हुई है. इसमें 2 लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. वारदात को जिले के नवीनगर प्रखंड में अंजाम दिया गया. यहां खैरा थाना क्षेत्र के कड़ोखरी गांव में आपसी विवाद में गोलीबारी हुई.
ये भी पढ़ें- सारण में मुखिया प्रत्याशी के वाहन पर हमला, ड्राइवर की मौत, जेठ के सीने में लगी गोली
गोलीबारी की इस घटना में अशोक सिंह व उसके भाई रामइकबाल सिंह जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद खैरा थाना की पुलिस ने दोनों को इलाज के सदर अस्पताल लाया, जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है. घायल किसान अशोक सिंह ने बताया कि खेत पर से काम कर वह घर पर खाना खाने के लिए आ रहा था. अशोक ने आरोप लगाते हुए कहा कि तभी गांव के ही अनुज सिंह ने उसपर गोली चला दी.जिससे वह जख्मी हो गया.
अशोक सिंह को बचाने के लिए जब उसका भाई आया तो उसपर भी गांव के ही सरोज सिंह, मनोज सिंह, सीताराम सिंह सहित अन्य लोगों ने हमला बोल दिया. धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ें- बेगूसरायः अपराधियों ने घर में घुसकर महिला को मार दी गोली, हालत नाजुक
औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गोलीबारी की घटना में 2 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया जा रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.
नोट- ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP