औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद के बारुण प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पिछले 29 सितंबर से हड़ताल पर हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनलोगों से उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था. ऐसे में अब समय आ गया है कि उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए मानदेय बढ़ाया जाए व अन्य मांगे भी पूरी की जाए. इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपा है.
विधायक को सौंपा ज्ञापन : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने मांग पत्र में विधायक से समर्थन करने की अपील की है. साथ ही उनलोगों ने बताया कि वे लगातार सालों भर काम करते रहते हैं. उन्हें अलग-अलग विभागों के कामों में जोड़ा जाता है, लेकिन उन्हें बहुत ही कम मानदेय मिलता है. जबकि उन्हें वेतनमान मिलना चाहिए. पिछले 29 सितंबर से ही सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है.
"ना तो हमें वेतनमान मिलता है और ना ही ग्रेच्युटी का लाभ मिलता है. इसके अलावा हमलोगों को पेंशन भी नहीं है. ना ही सम्मानजनक मानदेय है. इस कारण हमलोगों की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है."- पुष्पा कुमारी, सचिव, आंगनबाड़ी सेविका संघ बारुण
विधायक से की समर्थन की अपील : सेविका बिंदु गुप्ता और पुष्पा कुमारी ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग सरकारी कर्मी का दर्जा है. अगर सरकार यह मांग पूरा नहीं करती है तो सेविका को 26 हजार और सहायिका को 18 हजार रुपए का मानदेय दिया जाए. वर्तमान में उन्हें 5950 रुपए का मानदेय मिलता है. इधर मांग पत्र मिलने पर नबीनगर से राजद विधायक डब्लू सिंह ने बताया कि वह सेविका सहायिका की मांगों का समर्थन करते हैं. वे इस बात को विधानसभा में उठाएंगे और अपने नेता से भी मिलकर बात रखेंगे.
"आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दम पर आज बड़े-बड़े योजनाओं का सफलतापूर्वक कार्यक्रम हो रहा है. लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए लगता है कि उनकी मांगें उचित है. इन्हें वेतनमान मिलना चाहिए."- विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, विधायक, नबीनगर
7 से 10 नवम्बर को विधानसभा का घेराव :आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अगला कार्यक्रम 3 और 4 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर घेराव करना है. वहीं 7 नवम्बर से लेकर 10 नवम्बर तक विधानसभा का घेराव किया जाएगा. 7 से 10 नवम्बर तक घेरा डालो डेरा डालो नारा के साथ विधानसभा का घेराव करना है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें पहले भी तेजस्वी यादव ने वादा किया था, अब वादा पूरा करने का समय आ गया है.
ये भी पढ़ें : Anganwadi Workers Strike: मानव श्रृंखला बनाकर सेविकाओं ने ली शपथ, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल