औरंगाबाद: संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती मनाई गई. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए लोगों की भीड़ कम दिखी. राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय औरंगाबाद में जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता की अध्यक्षता में अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई.
मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता ने बताया कि बाबा साहब विश्व के सबसे बड़े संविधान निर्माता के साथ-साथ समाज सुधारक पथ प्रदर्शक थे. डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज में फैली अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के कारण ही आज गरीब, दलित और महिलाएं समाज की मुख्य धारा में हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधान महासचिव अनिल यादव, प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव, जिला उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, वरीय राजद नेता संजय यादव, युवा नेता शंकर यादव और छात्र नेता सुशील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.