औरंगाबाद: जिले में हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कैथी गांव के पास एक पिकअप वैन नहर में पलट गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें शराब लदे हुए थे. जिसके बाद पुलिस शराब को जब्त कर थाने ले गई और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
जांच में जुटी पुलिस- एसपी
मामले के संबंध में पूछे जाने पर एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कैथी गांव के पास एक पिकअप वैन नहर में पलट गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली तो उससे शराब बरामद हुआ है. पुलिस तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर ही है.
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी है. यहां शराब बनाने, बेचने और सेवन करने पर पूरी तरह रोक है. फिर आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है.