औरंगाबाद : जिले के एक एयरफोर्स जवान की जालंधर में शनिवार की शाम मौत हो गई. जिसके बाद सोमवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. जहां हिंदू रीति रिवाज के तहत राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मदनपुर प्रखंड के कोशडीहरा गांव निवासी एयरफोर्स जवान रवि रंजन उर्फ पिंटू की पंजाब के जालंधर में मौत हुई. ड्यूटी के दौरान पीटी परेड में उनकी मौत हो गई. रवि रंजन एयर फोर्स में टेक्नीशियन के पद पर जालंधर के आदमपुर में कार्यरत थे.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गांव में पार्थिव शरीर को देखने के लिए लोगों का जमघट लग गया. पार्थिव शरीर को लेकर जब एयरफोर्स के जवान और पदाधिकारी गांव पहुंचे तो परिजनों की चीत्कार से वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई. मृत जवान रविरंजन के माता निर्मला देवी और पत्नी ज्योति कुमारी पार्थिव शरीर पर लोट-लोट कर रो रही थी. ग्रामीण भी गमगीन थे.
साथ में आए एयरफोर्स के अधिकारी और जवानों ने बताया की रविरंजन पीटी परेड के बाद अपना डेरा जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उन्हें चक्कर आया और गिर गए. गिरने के बाद उन्होंने एक जवान के पास फोन किया. जिसके बाद आनन-फानन में साथी जवान उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई.
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
एयरफोर्स के अधिकारियों और जवानों ने रवि रंजन के पार्थिव शरीर को सलामी देते हुए पर पुष्पचक्र अर्पित किया और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने वीर रविरंजन अमर रहे के नारे लगाए.
2007 में हुए थे बहाल
रविरंजन 2007 में एयर फोर्स में टेक्नीशियन के पद पर ज्वाइन किये थे. वहीं 2011 में उनकी अकौना गांव के संजय सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी से शादी हुई थी. रवि रंजन की दो पुत्रियां हैं, जिसमें एक 5 वर्ष की है और दूसरी मात्र छह माह की. रवि रंजन अपनी पत्नी और दो बेटी के साथ जालंधर में ही रहते थे.
उनकी मौत के बाद घर में अब कमाने वाला कोई नहीं है. अर्जुन सिंह के 32 वर्षीय पुत्र रवि रंजन का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक गांव कोसडीहरा पहुंचा. सूचना पाकर स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि श्यामसुंदर उर्फ लम्बू यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, राजद प्रदेश सचिव सह पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए.