औरंगाबादः जिला कृषि विभाग ने ओबरा और दाऊदनगर प्रखंड में खाद की खुदरा दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कई दुकानें बंद पाई गई. जिसे कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. विभाग ने दुकानों के भंडार, पंजी, पॉस मशीन की लेन देन सहित अन्य दस्तावेजों की भी जांच की.
विभाग को आ रही थी शिकायत
दरअसल कृषि विभाग को शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र के किसान खाद की कालाबाजारी से परेशान हैं. विक्रेता सरकार की ओर से तय कीमत से अधिक पैसे ले रहे हैं. जिसके बाद विभाग ने दुकानदारों के खिलाफ मुहीम छेड़ दिया है.
'अनियमितता बर्दाश्त नहीं'
जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए जिला कृषि कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कालाबाजारी, मुनाफाखोरी और जमाखोरी की किसी भी प्रकार की समस्या पर 06186-295020 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. उन्होंने बताया कि खाद की बिक्री में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.