औरंगाबाद: जिले में दो लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद स्वास्थ्य प्रबंधन हरकत में आ गया है. अब तक 146 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. प्रशासन अब 68 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.
प्रशासन ने शुरू की अपने स्तर से कार्रवाई
कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 146 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 76 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई और दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन दो पॉजिटिव रिपोर्ट केे बाद प्रशासन ने अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है. 42 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं इसमें से 28 लोगों के सैंपल सदर अस्पताल में लिए गए हैं.
68 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार
लोगों ने जांच की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उनका सैंपल पटना भेजा गया है. प्रभावित इलाके ओबरा के खुदमा से उन 14 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जो कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए थे.फिलहाल इनकी रिपोर्ट नहीं आई है. औरंगाबाद सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 68 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.