औरंगाबाद: जिले के डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस और जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक की गई. इसमें कई अधिकारी मौजूद थे. डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर 50 दिन पहले तैयारी शुरू कर दी गई है. शहर की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई.
औरंगाबाद प्रशासन गणतंत्र दिवस और जिला स्थापना दिवस को लेकर काफी सजग दिख रहा है. अभी से ही तैयारी में जुट गया है. इसको लेकर डीएम ऑफिस के सभाकक्ष में डीएम राहुल रंजन महिवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. दोनों उत्सवों को लेकर रणनीति बनाई गई. साथ डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया.
ये भी पढ़ें: पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शुरू, छात्राओं में दिख रहा उत्साह
'कई कार्यक्रम आयोजित होंगे'
डीएम राहुल रंजन ने कहा कि औरंगाबाद में गणतंत्र दिवस और जिला स्थापना दिवस एक साथ मनाया जाता है. इसकी तैयारी को लेकर सभी विभाग को निर्देश दिया गया है. बच्चों की कला संस्कृति को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शहर के गांधी मैदान में नियति समय पर प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन करेंगे. साथ झंडोत्तोलन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी होगी.