औरंगाबाद : जिले के बारूण थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प की घटना सामने आयी है. इस झड़प में दोनों पक्ष से दर्जनों लोग घायल हो गए. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल हालात सामान्य है.
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
औरंगाबाद जिले के जोगिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बता दें कि यहां छोटी सी बात पर हुई तू तू मैं मैं ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया था. मगर पुलिस की मुस्तैदी के कारण फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
छावनी में तब्दील हुआ इलाका
वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा कारणों से सभी दुकानों को जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक बंद रखने का आदेस दिया है. फिलहाल मामला शांत है और नियंत्रण में है. पुलिस लगातार घटनास्थल पर कैंप कर रही है. शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस मामले में दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.