ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर 2 साल तक करता रहा यौन शोषण, SP से न्याय की गुहार - प्रेमसंबंध

एक प्रेमी ने शादी का वादा करके 2 सालों तक प्रेमिका से संबंध रखे. अब प्रेमिका ने महिला थाने में प्रेमी के खिलाफ लगातार 2 सालों से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने कहा कि प्रेमी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

molested his girlfriend
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 1:29 PM IST

औरंगाबाद: जिले में शादी का झांसा देकर एक युवती से 2 सालों तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता और उसके परिवार का कहना है कि शादी का वादा करके आरोपी युवक ने हमें धोखे में रखा. अब शादी के लिए दबाव बनाया गया, तो वह मुकर गया.

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी युवक उन्हीं के गांव का रहने वाला है. उसने बेटी के साथ गलत किया है. वह न्याय चाहते हैं. वहीं, पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले उनके रिश्ते की शुरूआत हुई. प्रेम और विवाह का भरोसा दिलाकर उसने 2 सालों तक मेरा फायदा उठाया.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवावदाता संतोष कुमार

'लंबे अरसे से मेरे जज्बातों से खेलता रहा'
पीड़िता ने बताया कि लंबे अरसे से वो मेरी भावनाओं के साथ खेलता रहा. शादी के वादे से बांधकर मेरा फायदा उठाता रहा. जब मैंने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया. दो साल के रिश्ते के सामने 2 लाख रुपए की मांग रख दी है. वह और उसके परिवार वाले कहते हैं अपने पिता से पैसे लेकर दो तभी शादी होगी.

  • JDU के नए स्लोगन पर RJD का वार, कहा- NDA में बैकफुट पर आ गए हैं नीतीश https://t.co/JzmybmEw8r

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरोपी प्रेमी ने दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि उसके प्रेमी ने उसे धमकी भी दी है. उसे कहा गया है कि अगर उसने कहीं शिकायत या खिलाफ कोई कदम उठाने की कोशिश की तो बख्शेगा नहीं. इसके बाद पीड़ित परिवार बेहद सहमा हुआ है. महिला थाने में मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

SP से मदद की गुहार
अब पीड़ित परिवार ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि वे एसपी से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं, औरंगाबाद एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पीड़िता का मामला महिला थाना में दर्ज है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है और महिला थाना को आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिया हैं. इस मामले पर मीडिया के सामने कैमरे पर बयान देने से परहेज कर रहे हैं.

औरंगाबाद: जिले में शादी का झांसा देकर एक युवती से 2 सालों तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता और उसके परिवार का कहना है कि शादी का वादा करके आरोपी युवक ने हमें धोखे में रखा. अब शादी के लिए दबाव बनाया गया, तो वह मुकर गया.

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी युवक उन्हीं के गांव का रहने वाला है. उसने बेटी के साथ गलत किया है. वह न्याय चाहते हैं. वहीं, पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले उनके रिश्ते की शुरूआत हुई. प्रेम और विवाह का भरोसा दिलाकर उसने 2 सालों तक मेरा फायदा उठाया.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवावदाता संतोष कुमार

'लंबे अरसे से मेरे जज्बातों से खेलता रहा'
पीड़िता ने बताया कि लंबे अरसे से वो मेरी भावनाओं के साथ खेलता रहा. शादी के वादे से बांधकर मेरा फायदा उठाता रहा. जब मैंने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया. दो साल के रिश्ते के सामने 2 लाख रुपए की मांग रख दी है. वह और उसके परिवार वाले कहते हैं अपने पिता से पैसे लेकर दो तभी शादी होगी.

  • JDU के नए स्लोगन पर RJD का वार, कहा- NDA में बैकफुट पर आ गए हैं नीतीश https://t.co/JzmybmEw8r

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरोपी प्रेमी ने दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि उसके प्रेमी ने उसे धमकी भी दी है. उसे कहा गया है कि अगर उसने कहीं शिकायत या खिलाफ कोई कदम उठाने की कोशिश की तो बख्शेगा नहीं. इसके बाद पीड़ित परिवार बेहद सहमा हुआ है. महिला थाने में मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

SP से मदद की गुहार
अब पीड़ित परिवार ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि वे एसपी से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं, औरंगाबाद एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पीड़िता का मामला महिला थाना में दर्ज है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है और महिला थाना को आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिया हैं. इस मामले पर मीडिया के सामने कैमरे पर बयान देने से परहेज कर रहे हैं.

Intro:bh_au_01_pyar_love_sex_aur_dhokha_vis_byte_special_pkg_ptc_bh10003
एंकर :- औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के शेखबीघा एक लड़के ने शादी का झांसा देकर उसकी बेटी से दो सालों तक यौन शोषण किया शादी के दबाव डालने पर दो लाख रुपया की मांग, महिला थाना में मामला दर्ज, मगर कोई करवाई नहीं थक हार कर एसपी के द्वार में लगाई गुहार परिजनों का इंसाफ की उम्मीद।
स्पेशल रिपोर्ट :- संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद।


Body:v.o.1.गौरतलब है कि प्यार लव सेक्स और धोखा यह कहानी औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के एक लड़की के साथ लगभग एक लड़का ने दो सालों तक अपने प्रेम जाल में फंसा कर लगभग दो सालों तक किया यौन शोषण प्यार का परवान मोबाइल के सहारे चढ़ा धीरे धीरे लव हो गया और उसके साथ संबंध बनाना शुरू किया लेकिन जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो लड़का परिजनों के हवाले शादी के एवज में दो लाख रुपया की मांग करने लगा, पीड़िता थक हार कर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन महिला थाना भी इंसाफ नहीं दिला सकी उसके बाद एसपी के द्वार पर इंसाफ के लिए गुहार लगाई है।
1. वाईट :-मीना कुमारी काल्पनिक नाम पीड़िता।
2.वाईट :- रामप्रवेश काल्पनिक नाम पीड़िता का पिता


Conclusion:v.o.2. औरंगाबाद एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पीड़िता का मामला महिला थाना में दर्ज है, एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है और महिला थाना को आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिया है,वही इस मामले पर मीडिया से बयान देने से कैमरे पर परहेज कर रहे हैं।
नोट:-wrap वीडियो और फोटो भेजे हैं।
स्पेशल रिपोर्ट संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.