औरंगाबाद: जिले में शादी का झांसा देकर एक युवती से 2 सालों तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता और उसके परिवार का कहना है कि शादी का वादा करके आरोपी युवक ने हमें धोखे में रखा. अब शादी के लिए दबाव बनाया गया, तो वह मुकर गया.
पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी युवक उन्हीं के गांव का रहने वाला है. उसने बेटी के साथ गलत किया है. वह न्याय चाहते हैं. वहीं, पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले उनके रिश्ते की शुरूआत हुई. प्रेम और विवाह का भरोसा दिलाकर उसने 2 सालों तक मेरा फायदा उठाया.
'लंबे अरसे से मेरे जज्बातों से खेलता रहा'
पीड़िता ने बताया कि लंबे अरसे से वो मेरी भावनाओं के साथ खेलता रहा. शादी के वादे से बांधकर मेरा फायदा उठाता रहा. जब मैंने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया. दो साल के रिश्ते के सामने 2 लाख रुपए की मांग रख दी है. वह और उसके परिवार वाले कहते हैं अपने पिता से पैसे लेकर दो तभी शादी होगी.
-
JDU के नए स्लोगन पर RJD का वार, कहा- NDA में बैकफुट पर आ गए हैं नीतीश https://t.co/JzmybmEw8r
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">JDU के नए स्लोगन पर RJD का वार, कहा- NDA में बैकफुट पर आ गए हैं नीतीश https://t.co/JzmybmEw8r
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019JDU के नए स्लोगन पर RJD का वार, कहा- NDA में बैकफुट पर आ गए हैं नीतीश https://t.co/JzmybmEw8r
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019
आरोपी प्रेमी ने दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि उसके प्रेमी ने उसे धमकी भी दी है. उसे कहा गया है कि अगर उसने कहीं शिकायत या खिलाफ कोई कदम उठाने की कोशिश की तो बख्शेगा नहीं. इसके बाद पीड़ित परिवार बेहद सहमा हुआ है. महिला थाने में मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
SP से मदद की गुहार
अब पीड़ित परिवार ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि वे एसपी से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं, औरंगाबाद एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पीड़िता का मामला महिला थाना में दर्ज है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है और महिला थाना को आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिया हैं. इस मामले पर मीडिया के सामने कैमरे पर बयान देने से परहेज कर रहे हैं.