औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोड़ के समीप एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखी साड़ियां, लहंगे और अन्य कीमती कपड़े जलकर राख हो गए. आग की लपटों से जो भी कुछ साड़ियां बची हैं, वह उपयोग लायक नहीं बची हैं. व्यवसायी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
ये भी पढ़ें...बेतिया: शॉर्ट सर्किट से आधा दर्जन घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान
'लगन के समय को देखते हुए गोदाम में कीमती कीमती साड़ियां रखी गई थीं. लेकिन आग की लपटों में सब कुछ स्वाहा हो गया. दस लाख का नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है'.- उमाशंकर प्रसाद, कपड़ा व्यवसाय
ये भी पढ़ें...औरंगाबाद: दो गांवों के खलिहानों में लगी आग, एक लाख का नुकसान
दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
गौरतलब है कि गोदाम टिकरी रोड निवासी उमाशंकर प्रसाद की है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस की गस्ती पार्टी को दी गयी. काफी मशक्कत के बाद गोदाम के शटर को तोड़कर उसे खोला गया. उसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.