औरंगाबाद: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या (number of corona infected in bihar) लगातार बढ़ती जा रही है. अब औरंगाबाद जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल (Aurangabad DM corona positive), सदर अस्पताल के दो डॉक्टर, एसटीएफ के दो जवानों समेत 79 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इस खबर के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद डीएम ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के मामले बढ़ते ही सेल्फ एंटीजन टेस्ट किट की बढ़ी डिमांड, डॉक्टर बोले- बेवजह ना करें पैसे की बर्बादी
गौरतलब है कि औरंगाबाद में 3 बच्चे, 6 किशोर समेत 79 नए पॉजिटिव मिले हैं. जिले में जांच के लिए 2370 संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट किया गया था. जिसमें आरटी-पीसीआर के माध्यम से 65 पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि 14 लोगों की रैपिड एंटीजन किट माध्यम से कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, ट्रूनेट मशीन के माध्यम से भेजे गए सैंपल सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सबसे चिंता की बात यह है कि औरंगाबाद प्रखंड में 28 पॉजिटिव, हसपुरा प्रखंड में 11, दाउदनगर प्रखंड में 9, नबीनगर देव प्रखंड में 7-7, कुटुम्बा प्रखंड में 6, ओबरा-गोह प्रखंड में 4-4, रफीगंज-बारुण प्रखंड में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
फिलहाल जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 437 है. औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन पालन करें. साथ ही डीएम ने कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें: घूस लेने के मामले में औरंगाबाद के खैराबिंद पंचायत सचिव सस्पेंड, BDO के वेतन निकासी पर रोक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP