ETV Bharat / state

औरंगाबाद: काराकाट लोकसभा क्षेत्र में 55% वोटिंग, शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान - latest news

जिले की तीन विधानसभा सीट गोह, नवीनगर और दाउदनगर के 682 मतदान केंद्रों के 967 बूथों पर मतदान संपन्न हुआ. कुल 55% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

voting
author img

By

Published : May 19, 2019, 9:26 PM IST

औरंगाबाद: जिले के अंतर्गत आने वाली काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें चरण में कुल 55 फीसदी मतदान हुआ. जिले की तीन विधानसभा सीट गोह, नवीनगर और दाउदनगर के 682 मतदान केंद्रों के 967 बूथों पर मतदान संपन्न हुआ. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया.

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया है. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी जगह मॉक पोल समय से हुआ. साथ ही पूरे काराकाट लोकसभा क्षेत्र में दो फीसदी ही ईवीएम खराब की बात पर सामने आई है. इन्हें कुछ देर के बाद ठीक भी कर दिया गया. नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.

जानकारी देते डीएम और एसपी

कड़ा सुरक्षा पहरा
सातवें चरण के लिए जिला प्रशासन ने 102 सेक्टर दंडाधिकारी, 137 माइक्रो प्रेक्षक, 413 पीसीसीपी दल की प्रतिनियुक्ति की थी. मतदान में 8 लाख 64 हजार 81 मतदाताओं में से 55 फीसदी ने अपने मतों का प्रयोग किया.

पुलिसिया कार्रवाई में 6 गिरफ्तार
एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि काराकाट लोकसभा तीन विधानसभा बिल्कुल शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. जनता का भरपूर सहयोग मिला. 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बॉन्ड भराकर उनको रिहा कर दिया जाएगा.

औरंगाबाद: जिले के अंतर्गत आने वाली काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें चरण में कुल 55 फीसदी मतदान हुआ. जिले की तीन विधानसभा सीट गोह, नवीनगर और दाउदनगर के 682 मतदान केंद्रों के 967 बूथों पर मतदान संपन्न हुआ. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया.

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया है. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी जगह मॉक पोल समय से हुआ. साथ ही पूरे काराकाट लोकसभा क्षेत्र में दो फीसदी ही ईवीएम खराब की बात पर सामने आई है. इन्हें कुछ देर के बाद ठीक भी कर दिया गया. नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.

जानकारी देते डीएम और एसपी

कड़ा सुरक्षा पहरा
सातवें चरण के लिए जिला प्रशासन ने 102 सेक्टर दंडाधिकारी, 137 माइक्रो प्रेक्षक, 413 पीसीसीपी दल की प्रतिनियुक्ति की थी. मतदान में 8 लाख 64 हजार 81 मतदाताओं में से 55 फीसदी ने अपने मतों का प्रयोग किया.

पुलिसिया कार्रवाई में 6 गिरफ्तार
एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि काराकाट लोकसभा तीन विधानसभा बिल्कुल शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. जनता का भरपूर सहयोग मिला. 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बॉन्ड भराकर उनको रिहा कर दिया जाएगा.

Intro:BIH_ AUR_SANTOSH_KUMAR _AURANGABAD_KARAKAT_ VOTE_PERCENTAGE _PKG
एंकर :- औरंगाबाद जिले के काराकाट लोकसभा के सातवें चरण एवं अंतिम चरण 7:00 बजे से शुरू हो गई थी। इस लोकसभा के अंतर्गत औरंगाबाद जिले के तीन विधानसभा गोह ओबरा एवं दाउदनगर के 682 मतदान केंद्र भवन के 967 भूतों पर मतदान हो रहे हैं मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखी जा रही है। काराकाट लोकसभा के अंतर्गत गोह विधानसभा, नबीनगर विधानसभा, ओबरा विधानसभा में लगभग 55 परसेंट मतदान हुआ है।


Body:गौरतलब है कि जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल एसपी दीपक बरनवाल मतदान की प्रक्रिया को सुचारू चलाने के लिए जिला प्रशासन ने 102 सेक्टर दंडाधिकारी 137 माइक्रो प्रेक्षक 413 पीसीसीपी दल की प्रतिनियुक्ति किए थे। मतदान में आठ लाख चौसठ हजार इक्यासी मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं इनमें चार लाख साठ एक सौ तैतालीस पुरुष एवं चार लाख तीन हजार नौ सौ ग्यारह महिला मतदाता अपने अपने प्रत्याशियों के भाग का फैसला कर रहे हैं।



Conclusion:जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि सुरक्षा का व्यवस्था चाक चौक था । काराकाट लोकसभा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। काराकाट लोकसभा के अंतर्गत गोह विधानसभा, नबीनगर विधानसभा, ओबरा विधानसभा में लगभग 55 परसेंट मतदान हुआ है। लगभग सभी जगह मॉक पोल समय से हुआ साथी पूरे काराकाट लोकसभा क्षेत्र में दो पर्सेंट ईवीएम खराब की बात पर सामने आई है। कुछ देर के बाद उसे भी ठीक कर दिया गया। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस मुस्तैद थी जिसके कारण नक्सल प्रभावित इलाका में चुनाव शांतिपूर्ण हो सका।
एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि काराकाट लोकसभा तीन विधानसभा बिल्कुल शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। जनता का संयोग भरपूर मिला । साथी 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, चुनाव संपन्न होने के बाद बॉन्ड भरकर उनको रिहा कर दिया जाएगा।
वाईट :-1. राहुल रंजन महिवाल ,जिलाधिकारी औरंगाबाद ।
वाईट :-2. दीपक वर्णवाल ,एसपी औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.