औरंगाबादः जिले के 55 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए आगनबाड़ी केंद्रों को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर हाईटेक बनाया जाएगा. इसके लिए बिहार समाज कल्याण विभाग ने सभी सेविकाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराया है.
एप के जरिए मिलेगी सारी जानकारी
गौरतलब है कि मोबाइल एप के जरिए जल्द ही देश के किसी भी हिस्से से आंगनबाड़ी केंद्रों की सारी जानकारी मिल जाएगी. समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करने के लिए सीएसआर के तहत 35 लाख 82 हजार रूपये उपलब्ध कराए हैं.
सेविकाओं को दी गई जानकारी
समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि सीएसआर के तहत मिले पैसों से आगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक कराने का काम किया जाएगा. इसके बारे में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को जानकारी दे दी गई है.