ETV Bharat / state

औरंगाबाद: भारी मात्रा में शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, 11 के खिलाफ FIR दर्ज - शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार अलग-अलग बाइक से शराब के साथ 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बाइक मालिक सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद
author img

By

Published : May 22, 2021, 10:01 PM IST

औरंगाबाद: अंबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जांच के क्रम में पुलिस ने चार अलग-अलग बाइक से शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष जेके भारती के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी सुभाष राय यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय: अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 2 बाइक जब्त

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए तस्करों में डालमियानगर सिघौली न्यू एरिया निवासी गणेश कुमार 22 वर्ष, अंबा पासवान टोला निवासी शंभू कुमार 22 वर्ष, कुटुंबा थाना क्षेत्र के सिमरी बाला निवासी रोशन कुमार 18 वर्ष, नरेंद्रखाप निवासी विश्वजीत कुमार उर्फ छोटू अंबा पासवान मोहल्ला के राजेश कुमार 20 वर्ष शामिल है. वहीं, एक तस्कर अंबा थानाक्षेत्र के चिल्हकी निवासी आकाश पासवान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. सभी चार अलग-अलग पल्सर बाइक से हरिहरगंज की ओर से आ रहे थे. जिनके पास से 330 बोतल विदेशी शराब और 40 किलो महुआ बरामद हुआ है.

11 लोगों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि हरिहरगंज की ओर से शराब की बड़ी खेप ले जाने की सूचना मिली थी गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन जांच शुरू कर दी गई. इसी क्रम में सबसे पहले गणेश कुमार पल्सर बाइक से बैग लेकर जा रहा था. पुलिस को देखकर वह बाइक मोड कर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार पांच अभियुक्त और बाइक मालिक सहित 11 लोगों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

औरंगाबाद: अंबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जांच के क्रम में पुलिस ने चार अलग-अलग बाइक से शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष जेके भारती के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी सुभाष राय यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय: अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 2 बाइक जब्त

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए तस्करों में डालमियानगर सिघौली न्यू एरिया निवासी गणेश कुमार 22 वर्ष, अंबा पासवान टोला निवासी शंभू कुमार 22 वर्ष, कुटुंबा थाना क्षेत्र के सिमरी बाला निवासी रोशन कुमार 18 वर्ष, नरेंद्रखाप निवासी विश्वजीत कुमार उर्फ छोटू अंबा पासवान मोहल्ला के राजेश कुमार 20 वर्ष शामिल है. वहीं, एक तस्कर अंबा थानाक्षेत्र के चिल्हकी निवासी आकाश पासवान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. सभी चार अलग-अलग पल्सर बाइक से हरिहरगंज की ओर से आ रहे थे. जिनके पास से 330 बोतल विदेशी शराब और 40 किलो महुआ बरामद हुआ है.

11 लोगों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि हरिहरगंज की ओर से शराब की बड़ी खेप ले जाने की सूचना मिली थी गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन जांच शुरू कर दी गई. इसी क्रम में सबसे पहले गणेश कुमार पल्सर बाइक से बैग लेकर जा रहा था. पुलिस को देखकर वह बाइक मोड कर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार पांच अभियुक्त और बाइक मालिक सहित 11 लोगों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.