औरंगाबाद: जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 65 पहुंच चुकी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है.
![36 active cases in 65 corona patients in aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:59_bh-au-02-aurangabad-65-corona-positive-vis-byte-pkg-bh10003_29052020143039_2905f_01387_631.jpg)
बताया जा रहा है कि जिले में सबसे पहले पाए गए 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज के बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये दोनों मरीज दिल्ली और गुजरात से आए थे. दोनों दाउदनगर और नवीनगर प्रखंड के रहने वाले हैं. ये आईसोलेशन सेंटर पर रह रहे थे. जहां उसका इलाज और देखभाल किया जा रहा था.
![36 active cases in 65 corona patients in aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:59_bh-au-02-aurangabad-65-corona-positive-vis-byte-pkg-bh10003_29052020143043_2905f_01387_487.jpg)
36 एक्टिव केस
जिले में कोरोना मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि अब तक 27 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट गए हैं. 36 एक्टिव केस हैं. वहीं, सात या आठ लोगों का सैंपल फिर से जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर सतर्क है. उनकी स्क्रीनिंग करवाई जा रही है.