ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ट्रेनिंग के बाद  353 प्रशिक्षु बिहार मिलिट्री पुलिस और बिहार पुलिस में होंगे शामिल - बिहार मिलिट्री पुलिस 3 के डिप्टी एसपी हरेंद्र शर्मा

बिहार मिलिट्री पुलिस 3 के डिप्टी एसपी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में 353 प्रशिक्षु बिहार मिलिट्री पुलिस और बिहार पुलिस के जवान शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस लिखित परीक्षा के बाद सभी प्रशिक्षुओं का फायरिंग टेस्ट रेंज में किया जाएगा, तब उसके बाद उन्हें चयनित कर अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा.

353 प्रशिक्षु
353 प्रशिक्षु
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:52 AM IST

औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित इलाके के अलग-अलग जिलों से आए 353 प्रशिक्षु कठिन परिश्रम के बाद बिहार मिलिट्री पुलिस के लिए तैयार हुए है. बिहार मिलिट्री पुलिस के 213 दिनों के कठिन प्रशिक्षण के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा औरंगाबाद के अनुग्रह इंटर स्कूल के परिसर में कराई गई.

ये लिखित परीक्षा कई राउंड चला. इस परीक्षा में आईपीसी, सीआरपीसी, पुलिस पब्लिक के रिश्ते और विषम परिस्थितियों में पुलिस की भूमिका संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. इसमें 353 प्रशिक्षु जवान शामिल हुए. इस प्रशिक्षु जवान में बीएमपी 2, 3, 9, 10, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, बोधगया, पटना, जमालपुर, डेहरी ऑन सोन के प्रशिक्षु जवान शामिल हुए.

353 प्रशिक्षुओं के लिए लिखित परीक्षा का किया गया आयोजन

'353 प्रशिक्षु हुए शामिल'
बिहार मिलिट्री पुलिस 3 डिप्टी एसपी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में 353 प्रशिक्षु बिहार मिलिट्री पुलिस और बिहार पुलिस के जवान शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस लिखित परीक्षा के बाद सभी प्रशिक्षुओं का फायरिंग टेस्ट रेंज में किया जाएगा, तब उसके बाद उन्हें चयनित कर अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा.

औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित इलाके के अलग-अलग जिलों से आए 353 प्रशिक्षु कठिन परिश्रम के बाद बिहार मिलिट्री पुलिस के लिए तैयार हुए है. बिहार मिलिट्री पुलिस के 213 दिनों के कठिन प्रशिक्षण के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा औरंगाबाद के अनुग्रह इंटर स्कूल के परिसर में कराई गई.

ये लिखित परीक्षा कई राउंड चला. इस परीक्षा में आईपीसी, सीआरपीसी, पुलिस पब्लिक के रिश्ते और विषम परिस्थितियों में पुलिस की भूमिका संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. इसमें 353 प्रशिक्षु जवान शामिल हुए. इस प्रशिक्षु जवान में बीएमपी 2, 3, 9, 10, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, बोधगया, पटना, जमालपुर, डेहरी ऑन सोन के प्रशिक्षु जवान शामिल हुए.

353 प्रशिक्षुओं के लिए लिखित परीक्षा का किया गया आयोजन

'353 प्रशिक्षु हुए शामिल'
बिहार मिलिट्री पुलिस 3 डिप्टी एसपी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में 353 प्रशिक्षु बिहार मिलिट्री पुलिस और बिहार पुलिस के जवान शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस लिखित परीक्षा के बाद सभी प्रशिक्षुओं का फायरिंग टेस्ट रेंज में किया जाएगा, तब उसके बाद उन्हें चयनित कर अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा.

Intro:bh_au_04_bmp_vis_byte_special_pkg_ptc_bh10003 एक्सक्लूसिव
एंकर-औरंगाबाद नक्सल प्रभावित में बिहार मिलिट्री पुलिस विभिन्न जिलों से 353 प्रशिक्षु कठिन परिश्रम के बाद मिलिट्री पुलिस तैयार हो रहे हैं, प्रशिक्षु जवान रोहतास, अरवल, जहानाबाद, पटना, बोधगया शामिल है।

स्पेशल रिपोर्ट, संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद...


Body:गौरतलब है कि बिहार मिलिट्री पुलिस के प्रशिक्षण का 213 दिनों के कठिन प्रशिक्षण के औरंगाबाद के अनुग्रह इंटर स्कूल के परिसर में उनकी लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। में कई मोड़ चले इस परीक्षा में आईपीसी, सीआरपीसी, पुलिस पब्लिक के रिश्ते तथा विषम परिस्थितियों में पुलिस की भूमिका संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा में 353 प्रशिक्षु जवान शामिल है। इस प्रशिक्षु जवान में बीएमपी 2, 3, 9, 10, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, बोधगया, पटना, जमालपुर, डेहरी ऑन सोन प्रशिक्षु जवान शामिल हैं।


Conclusion:V.o1. बिहार मिलट्री पुलिस 3 डिप्टी एसपी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में 353 प्रशिक्षु बिहार मिलट्री पुलिस एवं बिहार पुलिस के जवान शामिल हैं ।लिखित परीक्षा के बाद सभी प्रशिक्षुओं का फायरिंग टेस्ट रेंज में किया जाएगा तब उसके बाद उन्हें चयनित कर विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा।
1.बाईट- हरेंद्र शर्मा, डिप्टी एसपी ,बिहार मिलिट्री पुलिस 3, बोधगया।
2. पीटीसी ,संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.