ETV Bharat / state

Aurangabad News: पांच दिन बाद होने वाली थी शादी, आग लगने से 18 घर जले, जेवर और रुपए राख - Etv Bharat Bihar

बिहार के औरंगाबाद में आग लगने से 18 घर जल गए. घर में रखे जेवर नकदी, राशन और कपड़ें सहित कई सामान जल गए. जिस घर में आग लगी उसमें 5 दिनों के बाद लड़की की शादी होने वाली थी. शादी के लिए रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 5:52 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में आग लगने से 18 घर जलकर राख हो (fire in aurangabad) गए. घटना जिले के बारुण थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के नारायणखाप गांव में दोपहर की है. घर में रखे अनाज से लेकर पशु और मोटरसाइकिल तक इस अगलगी में जल गए. एक परिवार में शादी होनी थी. 21 जून को तिलक लेकर जाना था, जिसके लिए उन्होंने सारी खरीदारी कर ली थी और नकद रुपए भी रखा था. इस अग्निकांड में सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया.

यह भी पढ़ेंः Fire in Bettiah: एक दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख, पीड़ितों को मुआवजे का आश्वासन


18 घर जलकर राखः आग लगने का कारण का पता नहीं चला है, लेकिन इस आग ने 18 परिवारों का आशियाना छिन गया है. उनके घर में रखे जरूरत का सामान से लेकर अनाज और रुपए तक जल गए. घर में रखे सारे नए पुराने कपड़े भी जल गए. अग्निकांड से पीड़ित शांति देवी के घर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उनकी बेटी की शादी थी. घर में रखे गए नकद एक लाख रुपए, बेटी की शादी के लिए कपड़े, जेवर और बर्तन जलकर राख हो गए.

मुखिया प्रतिनिधि ने की मददः अगलगी की घटना के बाद पिपरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने निजी तौर पर पीड़ित परिवार को आटा, चावल, त्रिपाल और आलू के साथ अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया. ग्रामीण भूतनाथ पासवान ने बताया कि आग कैसे लगी किसी को पता नहीं है. आधा गांव को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक आग बुझाई जाती तब तक 18 परिवार का घर जलकर राख हो गए.

दमकल ने बुझायी आगः सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया. हालांकि आग बुझाने के बाद भी घरों में कुछ नहीं बचे हैं. इस अगलगी में भुनेश्वर राम, राजेन्द्र राम, विश्वकर्मा राम, देव कुमार राम, नंदू राम, मनीष कुमार,भिखर राम, विकास राम, हेमंती देवी, बिगन राम, फुला राम, धर्मेंद्र राम, कलेंदर राम, महेंद्र राम, मिथलेश राम, कमलेश राम और बद्री राम का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि नारायणखाप गांव में अगलगी की सूचना मिली थी. सूचना के तत्काल बाद वहां दमकल वाहन भेजी गई थी. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

"आग लगने की सूचना मिली थी. इसके तुरंत बाद दमकल गाड़ी को भेजा गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. पीड़ित के अनुसार काफी नुकसान हुआ है. घटना की जांच की जा रही है. इसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -शमीम अहमद, थानाध्यक्ष, बारुण

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में आग लगने से 18 घर जलकर राख हो (fire in aurangabad) गए. घटना जिले के बारुण थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के नारायणखाप गांव में दोपहर की है. घर में रखे अनाज से लेकर पशु और मोटरसाइकिल तक इस अगलगी में जल गए. एक परिवार में शादी होनी थी. 21 जून को तिलक लेकर जाना था, जिसके लिए उन्होंने सारी खरीदारी कर ली थी और नकद रुपए भी रखा था. इस अग्निकांड में सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया.

यह भी पढ़ेंः Fire in Bettiah: एक दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख, पीड़ितों को मुआवजे का आश्वासन


18 घर जलकर राखः आग लगने का कारण का पता नहीं चला है, लेकिन इस आग ने 18 परिवारों का आशियाना छिन गया है. उनके घर में रखे जरूरत का सामान से लेकर अनाज और रुपए तक जल गए. घर में रखे सारे नए पुराने कपड़े भी जल गए. अग्निकांड से पीड़ित शांति देवी के घर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उनकी बेटी की शादी थी. घर में रखे गए नकद एक लाख रुपए, बेटी की शादी के लिए कपड़े, जेवर और बर्तन जलकर राख हो गए.

मुखिया प्रतिनिधि ने की मददः अगलगी की घटना के बाद पिपरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने निजी तौर पर पीड़ित परिवार को आटा, चावल, त्रिपाल और आलू के साथ अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया. ग्रामीण भूतनाथ पासवान ने बताया कि आग कैसे लगी किसी को पता नहीं है. आधा गांव को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक आग बुझाई जाती तब तक 18 परिवार का घर जलकर राख हो गए.

दमकल ने बुझायी आगः सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया. हालांकि आग बुझाने के बाद भी घरों में कुछ नहीं बचे हैं. इस अगलगी में भुनेश्वर राम, राजेन्द्र राम, विश्वकर्मा राम, देव कुमार राम, नंदू राम, मनीष कुमार,भिखर राम, विकास राम, हेमंती देवी, बिगन राम, फुला राम, धर्मेंद्र राम, कलेंदर राम, महेंद्र राम, मिथलेश राम, कमलेश राम और बद्री राम का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि नारायणखाप गांव में अगलगी की सूचना मिली थी. सूचना के तत्काल बाद वहां दमकल वाहन भेजी गई थी. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

"आग लगने की सूचना मिली थी. इसके तुरंत बाद दमकल गाड़ी को भेजा गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. पीड़ित के अनुसार काफी नुकसान हुआ है. घटना की जांच की जा रही है. इसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -शमीम अहमद, थानाध्यक्ष, बारुण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.