ETV Bharat / state

औरंगाबाद: महादलित बस्ती में आग लगने से 16 घर खाक, दिव्यांग की मौत - दिव्यांग की झुलसकर मौत

औरंगाबाद में मंझौली फार्म के पास बीती रात अचानक आग लगने से गांव में 16 घर जलकर राख हो गया. इस घटना में एक दिव्यांग की जलकर मौत हो गई.

आगजनी
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 8:03 PM IST

औरंगाबाद: जिले के बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत स्थित मंझौली फार्म के पास बीती रात अचानक आग लगने से गांव में 16 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति और सहित मवेशी की झुलसकर मौत हो गई.
घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए प्रशासनिक प्रयास किये गए लेकिन फूस की छत होने के कारण एक एक करके 16 घर जलकर खाक हो गए।

महादलित की बस्ती में लगी आग
बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत के मंझौली फार्म ग्राम में महादलित बस्ती में बीती रात 11 बजे के करीब आग लगी है. आग की लपटे तेज होने कारण देखते ही देखते हैं पूरे बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं लोगों ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट से बताया है.

औरंगाबाद में आग लगने से 16 घर जलकर राख

इतने संपत्ति हुए जलकर राख
घटना के निकट बिनोद भुंइया की बेटी समेत तीन परिवारों में शादियां थी. आग का लपटे तेज होने के कारण बगल की घरों में भी आग लग गई. जिसमें कपड़े, जेवर और खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया.16 परिवारों ने अपने घरों में अनाज का भी भंडारण भी कर रखआ था. घर में रखी सारी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. यहां हर एक के घर में करीब 20 से 30 क्विंटल तक गेंहूं जमा.

दिव्यांग की झुलसकर मौत
दरअसल दिव्यांग देवबरन चंद्रवंशी अपने घर में सोया हुआ था. आग लगने से घर के सभी लोग जान बचाकर बाहर आ गए. लेकिन देवबरन होने की वजह से उसकी झुलसकर मौत हो गई. मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था. पत्नी सहित उसकी चार बेटियां है.

प्रशासन ने दिया राहत का आश्वासन
अंचल अधिकारी बसंत कुमार राय घटनास्थल का तत्काल दौरा किया. उन्होंने लोगों के लिए राहत सामग्री वितरित की है. अधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि वे ग्रामीणों की अगलगी में नष्ट हुए संपति का आकलन भी किए हैं. ग्रामीणों को उचित मुआवजा दी जाएगी और फिलहाल उन्हें तत्काल भरण-पोषण की व्यवस्था की जा रही है.

औरंगाबाद: जिले के बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत स्थित मंझौली फार्म के पास बीती रात अचानक आग लगने से गांव में 16 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति और सहित मवेशी की झुलसकर मौत हो गई.
घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए प्रशासनिक प्रयास किये गए लेकिन फूस की छत होने के कारण एक एक करके 16 घर जलकर खाक हो गए।

महादलित की बस्ती में लगी आग
बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत के मंझौली फार्म ग्राम में महादलित बस्ती में बीती रात 11 बजे के करीब आग लगी है. आग की लपटे तेज होने कारण देखते ही देखते हैं पूरे बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं लोगों ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट से बताया है.

औरंगाबाद में आग लगने से 16 घर जलकर राख

इतने संपत्ति हुए जलकर राख
घटना के निकट बिनोद भुंइया की बेटी समेत तीन परिवारों में शादियां थी. आग का लपटे तेज होने के कारण बगल की घरों में भी आग लग गई. जिसमें कपड़े, जेवर और खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया.16 परिवारों ने अपने घरों में अनाज का भी भंडारण भी कर रखआ था. घर में रखी सारी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. यहां हर एक के घर में करीब 20 से 30 क्विंटल तक गेंहूं जमा.

दिव्यांग की झुलसकर मौत
दरअसल दिव्यांग देवबरन चंद्रवंशी अपने घर में सोया हुआ था. आग लगने से घर के सभी लोग जान बचाकर बाहर आ गए. लेकिन देवबरन होने की वजह से उसकी झुलसकर मौत हो गई. मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था. पत्नी सहित उसकी चार बेटियां है.

प्रशासन ने दिया राहत का आश्वासन
अंचल अधिकारी बसंत कुमार राय घटनास्थल का तत्काल दौरा किया. उन्होंने लोगों के लिए राहत सामग्री वितरित की है. अधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि वे ग्रामीणों की अगलगी में नष्ट हुए संपति का आकलन भी किए हैं. ग्रामीणों को उचित मुआवजा दी जाएगी और फिलहाल उन्हें तत्काल भरण-पोषण की व्यवस्था की जा रही है.

Intro:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_AAGLAGI_EK_KI_MAUT_PKG
औरंगाबाद- जिले के बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत में मझौली फार्म के पास रात्रि में अचानक आग लगने से गांव में 16 घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी की घटना में एक व्यक्ति और एक गाय की भी जलकर मृत्यु हो गई। घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए प्रशासनिक प्रयास किये गए लेकिन फूस की छत होने के कारण एक एक करके 16 घर जलकर खाक हो गए।



Body:बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत के मंझौली फार्म ग्राम में महादलित बस्ती में रात्रि 11:00 बजे आग पकड़ी और देखते ही देखते हैं पूरे बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। बिजली कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग अपनी जान बचाकर भागे । 16 परिवार एक झटके में ही सड़क पर आ गए। किसी को कुछ भी निकालने का मौका नहीं मिला। यहां तक कि एक विकलांग व्यक्ति अपने घर में फंसकर जलकर राख हो गया। एक गाय भी जलकर मर गई। कई मुर्गे मुर्गी भी जलकर मरे हैं।
बस्ती के तीन घरों में शादी थी।

बिनोद भुंइया की बेटी की थी शादी
संझौली फार्म के महादलित और अति पिछड़े 16 परिवारों के आगजनी में सारी संपत्ति जलकर राख हो गई। यहां बिनोद भुंइया की बेटी समेत तीन परिवारों में शादियां थी । शादी को लेकर के सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। शादी की तैयारियों के बीच खरीदारी का काम ही पूरा हो चुका था । कपड़े, जेवर और खाने पीने का सारा सामान भी इस दौरान जलकर राख हो गया। सोलह परिवारों ने अपने घरों में अनाज का भी भंडारण किया था। अभी गेहूं कटाई का सीजन होने के चलते सभी के घरों में गेहूं जमा था। एक एक के घर में 20 से 30 क्विंटल तक गेंहूं जमा था और सब कुछ जलकर राख हो गया।

देवबरन चंद्रवंशी झुलस कर मर गया
दिव्यांग देवबरन चंद्रवंशी अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। एक बूढ़ी विधवा मां, चार छोटी बेटीयां पूजा, उर्मिला,गंगा, छोटी और पत्नी का वह एक मात्र पुरुष सहारा था। हालांकि देवबरन चंद्रवंशी अपने दोनों पैर एक ट्रेन एक्सीडेंट में गंवा चुका था फिर भी घर की रखवाले तो वही करता था । उसके जलकर मर जाने के बाद परिवार सदमे में है । उसकी पत्नी सबिता देवी का कहना है कि उसके सामने अब चार छोटो छोटी बेटियां, विधवा सास और खुद की जिम्मेवारी का बहुत बड़ा बोझ खड़ा हो गया है।

मिलेगा उचित मुआवजा

अंचल अधिकारी बसंत कुमार राय घटनास्थल का तत्काल दौरा किया और राहत सामग्री वितरित की। अंचल अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा वे ग्रामीणों की अगलगी में नष्ट हुए संपति का आकलन भी करा रहे हैं। अंचल अधिकारी ने बताया कि सभी ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाएगा और उनके तात्कालिक भरण-पोषण की भी व्यवस्था करा जा रही है।

इनके जले घर
अगलगी की घटना में संझौली फार्म गांव में सूरज भुंइया, राजू भुंइया, मनोज भुंइया, उदल भुइयां, शिव भुइयां, विनोद भुइयां, शंकर भुंइया, भुइयां रिंकू, मुन्ना भुंइया, नन्हक भुईयां, जीरवा कुंवर जमुना भुंइया, लखन भुंइया, सावित्री कुंवर, बबीता देवी, पचन भुइया के घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं।



Conclusion:visual-1
photo-1,2,3,4
byte1- मनोज भुंइया
byte2- पचन भुंइया
byte3- सबिता देवी
byte4- बसन्त कुमार राय, अंचल अधिकारी , बारुण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.