ETV Bharat / state

BPSC 67th Result 2023: BPSC परीक्षा में 66वां रैंक लाकर जेबा बनेंगी SDM, तीसरी बार में मिली सफलता - बीपीएससी 67वीं परीक्षा

भोजपुर की जेबा अर्शी ने बीपीएससी 67वीं बैच की परीक्षा (BPSC 67th Exam) में 66वां रैंक हासिल किया है. अब जेबा अपने सपनों उड़ान देते हुए एसडीएम बनेंगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 1:35 PM IST

भोजपुर: बीपीएससी 67वीं बैच की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली जेबा अर्शी एसडीएम बनेंगी. जेबा ने परीक्षा में 66वीं रैंक हासिल की है. सफल अभ्यर्थी जेबा के पिता होम टीयूशन पढ़ाते है. बीपीएसी परीक्षा परिणाम आते ही उनके घर में पर्व जैसा माहौल हो गया. परिवार और रिश्तेदारों का घर आने का सिलसिसला शुरू हो गया है.

पढ़ें-BPSC 67th Result 2023 : बिहार कांस्टेबल ने मारी बाजी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बनेंगे आलोक कुमार

पिता ट्यूशन पढ़ाकर करते हैं गुजारा: जेबा पीरो नगर के वार्ड नंबर 16 स्थित भागलपुर मोहल्ला निवासी मो कुदुस की इकलौती बेटी हैं. उनके पिता ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का गुजारा करते हैं और माता अस्मत जहां तालिमी मरकज की शिक्षा सेवक हैं. जेबा अपने दो भाई-बहनों में बड़ी हैं. उन्होंने वर्ष 2013 में पुष्पा उच्च विद्यालय पीरो से मैट्रिक व 2018 में महात्मा गांधी कालेज लहराबाद से स्नातक किया है.

जेबा बनेगी SDM
जेबा बनेगी SDM

तीसरी बार में मिली सफलता: जेबा का चयन बीपीएससी की 66वीं बैच की परीक्षा में भी हुआ था. तब महात्मा गांधी कॉलेज के स्नातक डिग्री का मामला आड़े आ गया था. जेबा ने तीसरी उड़ान में यह सफलता हासिल की है. जेबा के अनुसार उसने कठिन मेहनत व माता-पिता की प्रेरणा से यह मुकाम हासिल किया है. उसने पूर्व में मिली असफलता व कठिनाइयों से कभी हार नहीं मानी और अंत में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.

"घर से मुझे बहुत सपोर्ट मिला है. ग्रामीण एरिया होने की वजह से मेटेरियल्स यहां डायरेक्ट उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. उसके लिए पटना जाना पड़ता है, लेकिन अभी ऑनलाइन बुक्स स्टोर की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी आसानी से मिल जा रहा है.अब इंटरनेट आने की वजह से ज्यादा परेशानी नहीं होती है."-जेबा अर्शी, बीपीएससी अभ्यर्थी

सेल्फ स्टडी से दी सपनों को उड़ान: जेबा ने बताया कि 2018 के बाद से सेल्फ स्टडी करना शुरू कर दिया था. इसके बाद 2019 में हज हाउस पटना में पीटी की तैयारी की ओर फिर 2020 में दोबारा मेंस की गाइडलाइन और तैयारी करने के लिए गई थी. पहली बार में पीटी की परीक्षा तो पास कर ली थी, लेकिन मेंस नहीं निकल पाया था. फिर दूसरी बार में मेंस का रिजल्ट आया लेकिन इंटरव्यू नहीं निकला. इसके बाद भी जेबा ने हिम्मत नहीं हारी और तीसरी बार में उन्होंने परचम लहरा दिया.

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बेटियों का कमाल, टॉप 5 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: जमुई के 4 युवा बने BPSC के अधिकारी, सुमन सौरभ कार्यपालक पदाधिकारी तो नीतू कुमारी बनीं ADM

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: विधायक नरेंद्र नारायण यादव की बेटी बनीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, BPSC में 580वां रैंक, बधाइयों का लगा तांता

भोजपुर: बीपीएससी 67वीं बैच की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली जेबा अर्शी एसडीएम बनेंगी. जेबा ने परीक्षा में 66वीं रैंक हासिल की है. सफल अभ्यर्थी जेबा के पिता होम टीयूशन पढ़ाते है. बीपीएसी परीक्षा परिणाम आते ही उनके घर में पर्व जैसा माहौल हो गया. परिवार और रिश्तेदारों का घर आने का सिलसिसला शुरू हो गया है.

पढ़ें-BPSC 67th Result 2023 : बिहार कांस्टेबल ने मारी बाजी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बनेंगे आलोक कुमार

पिता ट्यूशन पढ़ाकर करते हैं गुजारा: जेबा पीरो नगर के वार्ड नंबर 16 स्थित भागलपुर मोहल्ला निवासी मो कुदुस की इकलौती बेटी हैं. उनके पिता ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का गुजारा करते हैं और माता अस्मत जहां तालिमी मरकज की शिक्षा सेवक हैं. जेबा अपने दो भाई-बहनों में बड़ी हैं. उन्होंने वर्ष 2013 में पुष्पा उच्च विद्यालय पीरो से मैट्रिक व 2018 में महात्मा गांधी कालेज लहराबाद से स्नातक किया है.

जेबा बनेगी SDM
जेबा बनेगी SDM

तीसरी बार में मिली सफलता: जेबा का चयन बीपीएससी की 66वीं बैच की परीक्षा में भी हुआ था. तब महात्मा गांधी कॉलेज के स्नातक डिग्री का मामला आड़े आ गया था. जेबा ने तीसरी उड़ान में यह सफलता हासिल की है. जेबा के अनुसार उसने कठिन मेहनत व माता-पिता की प्रेरणा से यह मुकाम हासिल किया है. उसने पूर्व में मिली असफलता व कठिनाइयों से कभी हार नहीं मानी और अंत में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.

"घर से मुझे बहुत सपोर्ट मिला है. ग्रामीण एरिया होने की वजह से मेटेरियल्स यहां डायरेक्ट उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. उसके लिए पटना जाना पड़ता है, लेकिन अभी ऑनलाइन बुक्स स्टोर की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी आसानी से मिल जा रहा है.अब इंटरनेट आने की वजह से ज्यादा परेशानी नहीं होती है."-जेबा अर्शी, बीपीएससी अभ्यर्थी

सेल्फ स्टडी से दी सपनों को उड़ान: जेबा ने बताया कि 2018 के बाद से सेल्फ स्टडी करना शुरू कर दिया था. इसके बाद 2019 में हज हाउस पटना में पीटी की तैयारी की ओर फिर 2020 में दोबारा मेंस की गाइडलाइन और तैयारी करने के लिए गई थी. पहली बार में पीटी की परीक्षा तो पास कर ली थी, लेकिन मेंस नहीं निकल पाया था. फिर दूसरी बार में मेंस का रिजल्ट आया लेकिन इंटरव्यू नहीं निकला. इसके बाद भी जेबा ने हिम्मत नहीं हारी और तीसरी बार में उन्होंने परचम लहरा दिया.

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बेटियों का कमाल, टॉप 5 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: जमुई के 4 युवा बने BPSC के अधिकारी, सुमन सौरभ कार्यपालक पदाधिकारी तो नीतू कुमारी बनीं ADM

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: विधायक नरेंद्र नारायण यादव की बेटी बनीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, BPSC में 580वां रैंक, बधाइयों का लगा तांता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.