भोजपुर: जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के एक युवक ने पारिवारिक कलह में जहर खा लिया, जिससे युवक की स्थिति बहुत ही गम्भीर हो गई. परिजनों के द्वारा आनन फानन में आरा अस्पताल लाया गया, जंहा युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बड़हरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रमेश कुमार का घर के सदस्यों के साथ कहासुनी हुई. जिसके बाद युवक ने खुद को अकेला पा कर विषैला पदार्थ खा लिया.
ये भी पढ़ें: रूपेश हत्याकांड से गरमाई सियासत, तेजस्वी बोले- बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?
परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. फिलहाल इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है.