ETV Bharat / state

भोजपुरः ट्रक ने बाइक सवार सगे भाई को कुचला, एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने की आगजनी - bhojpur news in hindi

कोईलवर थाना अंतर्गत आरा-पटना मुख्य मार्ग पर गीधा मोड़ के पास ट्रक ने बाइक सवार सगे भाई को धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई. जबकी दूसरे का अस्पताल में इलाज जारी है.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 5:02 PM IST

भोजपुरः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोईलवर थाना अंतर्गत आरा-पटना मुख्य मार्ग पर गीधा मोड़ के पास पीछे से स्पीड में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार सगे भाई को धक्का मार दिया. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घर के पास हुआ हादसा
मृतक की पहचान थाने क्षेत्र के सकडडी निवासी राधेश्याम पांडेय के पुत्र कमलेश पांडेय के रूप में हुई है और उसका उसका भाई राकेश पांडेय गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार दोनों आरा से लौट रहे थे. घर से महज 200 मीटर की दूरी कर हादसा के शिकार हो गए.

भोजपुर
आक्रोशित लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया

ट्रक के चक्के में फंस गई थी बाइक
बताया जा रहा है कि पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मारा. जिससे राकेश दूर जा गिरा. लेकिन कमलेश बाइक सहित ट्रक के चक्के में फंस गया और कुछ दूर तक घसीटाता रह गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसका शव क्षत विक्षत हो गया था. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

आक्रोशित लोगों ने की आगजनी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर कर दिया. सड़क पर आगजनी की गई. इस दौरान ट्रक को भी क्षति ग्रस्त कर दिया गया. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर नंद किशोर प्रसाद, अंचलाधिकारी संजीव कुमार और थानाध्यक्ष पीके भास्कर ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे की राशि दी गई. उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

भोजपुरः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोईलवर थाना अंतर्गत आरा-पटना मुख्य मार्ग पर गीधा मोड़ के पास पीछे से स्पीड में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार सगे भाई को धक्का मार दिया. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घर के पास हुआ हादसा
मृतक की पहचान थाने क्षेत्र के सकडडी निवासी राधेश्याम पांडेय के पुत्र कमलेश पांडेय के रूप में हुई है और उसका उसका भाई राकेश पांडेय गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार दोनों आरा से लौट रहे थे. घर से महज 200 मीटर की दूरी कर हादसा के शिकार हो गए.

भोजपुर
आक्रोशित लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया

ट्रक के चक्के में फंस गई थी बाइक
बताया जा रहा है कि पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मारा. जिससे राकेश दूर जा गिरा. लेकिन कमलेश बाइक सहित ट्रक के चक्के में फंस गया और कुछ दूर तक घसीटाता रह गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसका शव क्षत विक्षत हो गया था. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

आक्रोशित लोगों ने की आगजनी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर कर दिया. सड़क पर आगजनी की गई. इस दौरान ट्रक को भी क्षति ग्रस्त कर दिया गया. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर नंद किशोर प्रसाद, अंचलाधिकारी संजीव कुमार और थानाध्यक्ष पीके भास्कर ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे की राशि दी गई. उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Last Updated : Jun 5, 2020, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.